रेवाड़ी | शहर के राज इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा रूही वर्मा ने नई दिल्ली में आयोजित ऑल इंडिया कल्चर डांस कॉन्टेस्ट एंड फेस्टिवल नृत्य झलक में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। स्कूल निदेशक नवीन सैनी, जितेन्द्र सैनी, हेमंत सैनी और प्राचार्या निधि सैनी ने छात्रा को सम्मानित किया। रूही वर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/iLPMnNq
Stay informed with our dynamic news channel, delivering breaking news, insightful analysis, and in-depth coverage of global events. We strive to keep you connected to the world, offering timely updates on politics, business, technology, culture, and more. Trust us to provide accurate, unbiased reporting, ensuring you stay ahead and well-informed. Welcome to a news channel that values truth, integrity, and your need to be in the know.
Thursday, April 4, 2024
Wednesday, April 3, 2024
हरियाणा में कांग्रेस के 9 कैंडिडेट फाइनल:सैलजा का 2 सीटों पर नाम, खट्टर के खिलाफ ब्राह्मण कार्ड खेलने की प्लानिंग
कांग्रेस ने हरियाणा की 9 लोकसभा सीटों के लिए कैंडिडेट की लिस्ट फाइनल कर दी। दिल्ली में हुई छठी स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग में 18 नामों पर चर्चा हुई। इस लिस्ट में उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा का दो सीटों अंबाला और सिरसा सीट पर नाम दिया गया है। हालांकि इन नामों की घोषणा कब होगी, इस पर अभी सवाल है। कमेटी की मीटिंग में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया, हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भक्त चरण दास मौजूद रहे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की करनाल सीट के लिए विशेष रणनीति बनाई है। पार्टी के नेता इस सीट से ब्राह्मण कार्ड खेलने की योजना बना रहे हैं। इन 18 नामों पर हुई चर्चा हरियाणा कांग्रेस की मीटिंग में 9 सीटों के लिए 18 नामों पर चर्चा हुई। इनमें गुरुग्राम लोकसभा सीट से सुभाष यादव, कैप्टन अजय यादव और जितेंद्र भारद्वाज का नाम संभावित पैनल में शामिल किया गया। वहीं रोहतक सीट से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा का ही नाम भेजा गया। ऐसे में उनका यहां से लड़ना तय माना जा रहा। सिरसा सीट से कुमारी सैलजा, जरनैल सिंह, चरणजीत रोडी और शीशपाल का नाम शामिल है। अंबाला से कुमारी सैलजा और विधायक वरुण मुलाना, हिसार से पूर्व IAS ऑफिसर चंद्र प्रकाश, पूर्व डिप्टी सीएम चंद्र मोहन बिश्नोई और भाजपा छोड़कर आए बृजेंद्र सिंह का नाम शामिल है। वहीं फरीदाबाद से करण दलाल, महेंद्र प्रताप, सीएम सिटी करनाल से चाणक्य शर्मा और वीरेंद्र वशिष्ट, भिवानी-महेंद्रगढ़ से श्रुति चौधरी और राव दान सिंह का नाम भेजा गया है। 4 अप्रैल को CEC की मीटिंग हरियाणा की लोकसभा सीटों का पैनल स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग में चर्चा के बाद पार्टी हाईकमान को भेज दिया गया है। पार्टी सूत्रों की माने तो अब 4 अप्रैल को केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की मीटिंग बुलाई गई है। इस मीटिंग में पैनल के संभावित नामों पर आलाकमान अपनी मुहर लगाएंगे। इसके बाद संभावना है कि उसी दिन शाम को या पांच अप्रैल को प्रत्याशियों के नामों की घोषणा पार्टी के द्वारा कर दी जाए। सीईसी की मीटिंग की पुष्टि हरियाणा पार्टी के प्रभारी दीपक बाबरिया ने भी की है। उन्होंने कहा है कि 5 अप्रैल से पहले ही लिस्ट जारी कर दी जाएगी। अब पढ़िए लिस्ट में देरी की दो वजहें... दिग्गजों का लोकसभा लड़ने से किनारा हरियाणा कांग्रेस के प्रत्याशियों की लिस्ट में देरी की पहली वजह यह बताई जा रही है कि पार्टी के दिग्गज नेता लोकसभा चुनाव से किनारा कर चुके हैं। कांग्रेस की तरफ से पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी जैसे दिग्गज चुनाव लड़ने से इनकार कर चुके थे। ऐसे में नए चेहरों को लेकर पार्टी हाईकमान दुविधा में रहा। दिग्गजों की इसकी पीछे की वजह यह रही कि हरियाणा में लोकसभा के तुरंत बाद ही विधानसभा का चुनाव होना है। ऐसे में लोकसभा चुनाव का परिणाम हरियाणा में विधानसभा चुनाव को पूरी तरह से प्रभावित करेगा। वहीं, कांग्रेस हाईकमान कह रहा है कि सीनियर नेता लोकसभा चुनाव मजबूती के साथ लड़ें और विधानसभा को लेकर फैसला बाद में लिया जाएगा। विवाद रोकने के लिए हाईकमान ने की देरी हरियाणा कांग्रेस में परिस्थितियां अन्य दलों की अपेक्षा काफी उलट हैं। चूंकि सूबे के नेताओं में गुटबाजी चरम पर हैं, यही वजह है कि पार्टी में यहां दो गुट बने हुए हैं। इसके बाद हाईकमान ने तय किया कि लिस्ट में जितनी देरी होगी, विवाद उतना ही कम होगा। हरियाणा में कांग्रेस की परंपरा रही है कि यहां नामांकन दाखिल करने से एक दिन पहले तक भी प्रत्याशी घोषित किए जाते रहे हैं।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/1VFt2yn
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/1VFt2yn
करनाल में नहर पर वीडियो बनाकर विवाहिता लापता:बोली,अब बर्दाश्त नहीं होता, हे प्यारी सी नदी अपने आप में समां ले मैंने
हरियाणा में करनाल के राहड़ा गांव की एक विवाहिता ने व्हाट्सएप के स्टेटस पर वीडियो अपलोड करके अपने ससुराल और मायके वालों के साथ-साथ अन्य सगे संबंधियों के पैरों तले की जमीन खिसका दी। विवाहिता ने 29 सेकंड का वीडियो जारी किया है। जिसमें पहले छह सेकंड तक वह रोती हुई नजर आ रही है और उसके बाद उसने कहा कि अब बर्दाश्त नहीं होता, ज्यादा टेंशन ना ले, बल्कि आपकी टेंशन खत्म होने लग री, हे प्यारी सी नदी अपने आप में समां ले मैने। स्टेटस अपलोड होने के बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। घर परिवार के लोगों ने स्टेटस देखा तो खलबली मच गई, जब परिवार वाले नदी की तरफ गए तो वहां पर कोई नहीं मिला। अनहोनी के डर से पूरे परिवार की रूह कांप गई। जिस तरह का वीडियो विवाहिता की तरफ से जारी किया गया है उससे यह प्रतीत होता है कि विवाहिता ने नदी में छलांग लगाई है, लेकिन परिजन विवाहिता के लापता होने की भी आशंका जता रहे है। हालांकि परिजनों ने आसपास के क्षेत्र और रिश्तेदारियों में भी पता किया है लेकिन फिलहाल कोई सुराग नहीं लग पाया है। परिजनों ने शिकायत पुलिस को की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर ली है। घर से कंप्यूटर सेंटर पर जाने की बात कहकर निकली 27 वर्षीय विवाहिता असंध में कम्प्यूटर सेंटर पर जाती थी और मंगलवार को भी वह घर से यह बोलकर निकली थी कि वह कंप्यूटर सेंटर पर जा रही है, लेकिन कुछ देर बार उसने अपने फोन पर वीडियो बनाकर स्टेटस लगाया तो वह हैरान रह गए। विवाहिता के देवर ने कम्प्यूटर सेंटर पर पता किया तो पता चला की वह सेंटर पर नहीं पहुंची और सीधे नहर पर पहुंचे। लेकिन वहां पर भी कुछ नहीं मिला। 2013 में हुई थी शादी विवाहिता के देवर सोहन सिंह ने बताया है कि उसकी भाभी की शादी उसके भाई संजय से वर्ष 2013 में हुई थी, जो पानीपत की रहने वाली है। जिसके पास दो बच्चे भी है। एक लड़का पांच साल का है और दूसरा बच्चा दो साल का है। घर परिवार में वह हंसी खुशी रह रही थी। उसका भाई कुछ दिन से ड्रिंक ज्यादा कर रहा था, जिसकी वजह से वह थोड़ी परेशान थी और शायद इसी वजह से उसने यह कदम उठाया होगा। 11:43 पर हुआ वीडियो जारी सोहन ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 11.43 बजे उसकी भाभी ने अपने स्टेटस पर वीडियो लगाया था। उनके स्टेटस लगने के बाद तुरंत 1 मिनट बाद ही जब हमने फोन किया तो उसका मोबाइल फोन बंद हो चुका था। वीडियो देखने के बाद हम बल्ला नहर की तरफ दौड़े, लेकिन वह वहां पर नहीं मिली। यह है हुलिया शिकायतकर्ता ने बताया है कि उसकी भाभी की हाइट 5 फुट 1 इंच है, रंग गौरा है और जामुनी कलर का सूट व सलवार डाल रखा है। इसके अलावा पैरों में सैंडल डाले हुए है। शिकायतकर्ता का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया जा रहा है ताकि कुछ सुराग लग सके, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया है। शिकायत पुलिस को की गई है। पुलिस कर रही मामले की जांच असंध थाना के जांच अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि राहड़ा गांव की एक महिला के संदिग्ध हालातों में लापता होने की शिकायत मिली है। विवाहिता ने एक वीडियो भी जारी किया है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/MqTIGmE
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/MqTIGmE
Tuesday, April 2, 2024
जेजेपी नेता बोले-कांग्रेस हमारे साथ गठबंधन करे:हरियाणा से हमें 2 सीटें चाहिए, बाकी पर मिलकर लड़ेंगे तो भाजपा का सूपड़ा साफ होगा
हरियाणा में भाजपा से गठबंधन टूटने के बाद जेजेपी नेता लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। इसी बीच जजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र कादियान ने कहा कि जेजेपी चाहती है कि हरियाणा में कांग्रेस उनके साथ गठबंधन करे। जेजेपी को हिसार और भिवानी सीट देकर बाकी सीटों पर कांग्रेस-जेजेपी साथ चुनाव लड़े तो बीजेपी का सूपड़ा साफ होगा। उन्होंने कहा कि नवरात्रों में जेजेपी की लिस्ट आएगी। जिसमें सभी 10 सीटों पर मजबूत प्रत्याशियों के नाम की घोषणा होगी। हिसार सीट पर चौटाला परिवार से ही कोई न कोई सदस्य उतारा जाएगा। कादियान बोले- अच्छा हुआ गठबंधन टूट गया देवेंद्र कादियान ने कहा कि बहुत अच्छा हुआ कि भाजपा से गठबंधन टूट गया है। क्योंकि किसान, ग्रामीण आंचल का वोटर हम से और हमारे इस गठबंधन से नाराज था। हमारा गठबंधन मुद्दों को लेकर हुआ था। आज तक किसी भी सीएम के कार्यकाल में एक हजार रुपए पेंशन नहीं बढ़ी थी, लेकिन दुष्यंत चौटाला ने 5100 रुपए पेंशन करने की बात कही थी। जोकि 4100 तक ले आए थे। गठबंधन जब टूटा, तब दुष्यंत चौटाला ने सभी कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेकर सभी 10 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही। करनाल से बलजीत टूर्ण के पार्टी छोड़ कर जाने पर कहा कि उनके जाने का कारण नहीं पता है, लेकिन वे पार्टी के अच्छे और सच्चे कार्यकर्ता थे। उनसे बात हुई थी, उन्होंने मिलकर बात करने को कहा था। फैमिली आईडी में हुआ बड़ा घोटाला उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी सरकार ने जो सबसे बड़ी गुस्ताखी की है वह है फैमिली आईडी की। फैमिली आईडी में गलतियां और पात्र लोगों के बीपीएल लिस्ट से हटाना कहीं न कहीं भाजपा के पतन का कारण बनेगा। उनके पास ऐसे कई लोगों की लंबी लिस्ट है, जोकि फैमिली आईडी में अपनी इनकम कम दिखा कर न केवल सरकारी सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं, बल्कि सरकारी नौकरी तक लगे हैं। इस बारे में कई बार सरकार को बताया गया था, लेकिन सुनी नहीं गई। मनोहर लाल को कांग्रेस ही जितवाएगी भूपेंद्र हुड्डा के बयान जजपा चुनाव में सिर्फ वोट काटने के लिए आ रही है पर देवेंद्र कादियान ने कहा कि हुड्डा अगर जजपा से गठबंधन कर उनकी पार्टी को सिर्फ वही दो सीट (हिसार और भिवानी) जिस के लिए गठबंधन टूटा है दें तो हरियाणा से भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा। करनाल लोकसभा सीट पर मनोहर लाल खट्टर को कोई और नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी ही जितवाएगी। एक तरह से कांग्रेस पार्टी और भाजपा की फिक्सिंग हो चुकी है, क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवार भी मैदान में नहीं उतारे है। सरकार जेजेपी की कोई भी फाइल खोले, नहीं डरेंगे देवेंद्र कादियान से पूछा कि अक्सर कहा जाता है कि बीजेपी सरकार ने जेजेपी की कोई फाइल दबा रखी है। बोले तो जांच शुरू हो जाएगी। इस पर उन्होंने कहा कि जेजेपी वाले किसी भी फाइल से नहीं डरते हैं। पहले भी नेता जेल में रह चुके हैं। हम फाइल से डरने वाले नहीं है। चुनाव आने दो, हर चीज सामने आएगी। वहीं, उन्होंने केजरीवाल को जेल भेजने पर कहा कि यह काम सरकार ने गलत किया है। इससे अग्रवाल समाज बहुत आहत है। क्योंकि उनका एक बड़ा नेता जेल में डाल दिया गया है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/dTqNGBC
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/dTqNGBC
संजौली में यमुना में खड़ी फसल कटवाने की मांग
बापौली | क्षेत्र के गांव संजौली के ग्रामीणों ने बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता विधु रावल को ज्ञापन सौंपकर उनकी यमुना में खड़ी फसल कटवाने के लिए पुलिस सहायता उपलब्ध करवाए जाने की मांग की। ज्ञापन में संजौली के ग्रामीणों ने बताया कि उनकी ज्यादातर जमीन यमुना के अंदर है। जिसमें उन्होंने फसल उगाई हुई है। अब उनकी फसल कटाई के लिए तैयार है पर उन्हें अंदेशा है कि उनकी फसल कटाई के समय उनके सामने यूपी के गांव टांडा के ग्रामीण दंगा कर सकते हैं । इसलिए वह मांग करते हैं कि उनकी फसल की कटाई के समय उन्हें पुलिस सहायता उपलब्ध कराई जाए। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विधु रावल ने कहा कि हरियाणा के किसानों के साथ किसी प्रकार का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने बापौली थाना प्रभारी अतर व वह नायब तहसीलदार बापौली कैलाश चंद्र को अवगत कराते हुए कहा कि वो हरियाणा के किसानों की हर संभव मदद करें। इस मौके पर संदीप, रामबीर, सुरेश, श्याम सिंह, ऋ षिपाल, भीम सिंह, अजमेर, सुशील कुमार, ओमपाल, श्रीपाल, इलम सिंह, पवन व सोम पाल मौजूद रहे।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/lVRnTvb
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/lVRnTvb
Monday, April 1, 2024
रेवाड़ी में बासौड़ा पूजन पर उमड़ी भीड़:बीमारियों से मुक्ति के लिए माता शीतला से प्रार्थना की; रात से ही लगनी शुरू हुई लाइनें
हरियाणा के रेवाड़ी जिले में सोमवार को मंदिरों में मां शीतला देवी का बासौड़ा पूजन श्रद्धा के साथ किया गया। इस दौरान जहां महिलाओं ने मां शीतला देवी का बासे पकवानों से पूजन कर स्वास्थ्य रक्षा की कामना की। वहीं, बच्चों ने मंदिरों के बाहर लगे मेलों का जमकर लुत्फ उठाया। ग्रामीण अंचलों में भी बासोड़ा पूजन हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ किया गया। सोनार की सुबह से ही शहर के मोहल्ला कुतुबपुर स्थित बुद्धों माता मंदिर, गोल चक्कर सैनी स्कूल के समीप शीतला माता मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों पर महिलाओं की भीड़ उमड़ने लगी। रात 12 बजे के बाद ही बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालुओं की लाइन लगनी शुरू हो गई थी। महिलाओं ने मां शीतला देवी का बासे पकवानों से भोग लगाकर स्वास्थ्य रक्षा की मन्नतें मांगी। भक्तों के स्वास्थ्य की रक्षा करती हैं शीतला माता मंदिर के पुजारी रमेश के मुताबिक, होली के बाद आग ठंडी करने एवं शरीर पर निकलने वाले छोटी माता, बड़ी माता के प्रकोप से बचाव के लिए शीतला माता की पूजा की जाती है। मान्यताओं के अनुसार माता को प्रसन्न करने के लिए बासे पकवानों का भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया जाता है। जिससे प्रसन्न होकर शीतला माता अपने भक्तों के स्वास्थ्य की रक्षा करती हैं। इस दौरान मंदिर परिसरों के आसपास मेले भी लगा, जिसमें बच्चों ने लुत्फ उठाया। वहीं, महिलाएं भी खरीदारी करने से पीछे नहीं रहीं। शीतला माता के बसौड़ा पूजन पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए मंदिर और मेले में रात से ही पुलिस के जवानों को भी विशेष रूप से तैनात किया गया।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Ao4WuM0
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Ao4WuM0
हरियाणा में 3 ट्रेनों के संचालन अवधि में विस्तार:तीनों ट्रेनें रेवाड़ी होकर गुजरती हैं; 1 अप्रैल से 30 जून तक चलेंगी स्पेशल ट्रेन
हरियाणा में रेलवे द्वारा ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ने पर यात्रियों की सुविधा को लेकर 1 अप्रैल से 30 जून तक रेवाड़ी जंक्शन से होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के संचालन अवधि में विस्तार किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, गाड़ी संख्या 09635/09636, जयपुर-रेवाड़ी-जयपुर स्पेशल प्रतिदिन ट्रेन के संचालन अवधि में 1 अ्रप्रैल से 30 जून तक (91 ट्रिप), गाड़ी संख्या 09639/09640, मदार-रेवाड़ी-मदार स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में 1 अप्रैल से 30 जून तक (91 ट्रिप) और गाड़ी संख्या 09733/09734, जयपुर-भिवानी-जयपुर स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि में 1 अप्रैल से 30 जून तक (91 ट्रिप) का विस्तार किया गया है। रेवाड़ी और आसपास के जिलों को फायदा ये तीनों ही ट्रेनें रेवाड़ी के रास्ते चलती है। इन तीनों ही रूट पर पिछले कुछ दिनों से यात्रियों की संख्या में काफी ज्यादा इजाफा हुआ, जिसके चलते इनके संचालक अवधि में विस्तार किया गया है। लंबी दूरी की इन ट्रेनों के विस्तार से रेवाड़ी और आसपास के जिलों के लोगों को काफी फायदा होगा।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/wvtVhSF
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/wvtVhSF
Subscribe to:
Comments (Atom)
हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार
हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...
-
हरियाणा के नूंह जिले के आईएमटी रोजकामेव के धीरदोका गांव में मुआवजे को लेकर पिछले 5 महीने से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे 9 गांवों के किसानों न...
-
हरियाणा में करनाल के शराब के डिफॉल्टर ठेकेदार 8 साल से सरकार का लगभग 44 करोड़ रुपए डकारे बैठे है और आज तक आबकारी एवं काराधान विभाग डिफॉल्टरो...
-
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज हरियाणा आ रहे हैं। राहुल के इस दौरे को सिर्फ एक राजनीतिक यात्रा नहीं, बल्कि कांग्रेस संगठन को 11 सा...