Thursday, March 21, 2024

पीएफए अधिकारी को मिल रही जान से मारने की धमकी:एल्विश स्नेक केस वापसी का दवाब; HC ने पुलिस से 4 हफ्ते में मांगा जवाब

बिग बॉस OTT-2 के विनर व हरियाणा के गुरुग्राम के यूट्यूबर एल्विश यादव सांप प्रकरण केस में पीपल फार एनिमल (PFA) के अधिकारी को जान से मारने की धमकी मिल रही है। उसे सोशल मीडिया के जरिए से केस वापसी का दवाब बनाया जा रहा है। इसको लेकर अब पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है, जिसमें केस वापस ना लेने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। हाईकोर्ट ने इस मामले में पुलिस से चार हफ्ते में जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। अगली सुनवाई के लिए हाईकोर्ट ने 18 अप्रैल की डेट फिक्स की है। सोशल मीडिया पर बनाया जा रहा दबाव याचिकाकर्ता के वकील अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि इस मामले में डीजीपी हरियाणा, गृह मंत्रालय, पुलिस आयुक्त गुरुग्राम और थाना प्रभारी बादशाहपुर को पार्टी बनाया गया है।उन्होंने बताया कि याचिकाकर्ता को लगातार सोशल मीडिया पर केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। अदालत ने इस मामले में नोटिस जारी जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। इस मामले की सुनवाई जसजीत सिंह बेदी की बेंच में चल रही है।उन्होंने एक गाने में दूसरे देश के सांप के इस्तेमाल करने पर एल्विश यादव पर कार्रवाई करने के लिए गुरुग्राम अदालत में याचिका दायर की थी। ये है पूरा मामला नोएडा पुलिस ने पिछले साल (2023) नवंबर महीने में बिग बॉस OTT-2 के विनर एल्विश यादव के खिलाफ सेक्टर 49 थाने में मुकदमा दर्ज किया था। रेव पार्टी में सांपों का जहर उपलब्ध कराने और सांपों की तस्करी करने के आरोप में उनके ऊपर एफआईआर दर्ज हुई थी।नोएडा पुलिस और वन विभाग की टीम ने 5 सपेरे गिरफ्तार किए थे। जिनके पास से 5 कोबरा और कुछ जहर बरामद हुआ था।इस मामले में पीपल फॉर एनिमल्स के सदस्य सांप मुहैया कराने वाले की तलाश में थे। इसी मामले में लुधियाना से संगठन के 4 सदस्य इस आरोपी के पीछे लगे हुए थे। उन्हें इसके बारे में गुप्त सूचना मिली थी। पकड़े गए सपेरे ने किया खुलासा बिग बॉस OTT-2 के विनर व हरियाणा के गुरुग्राम के यूट्यूबर एल्विश यादव और बॉलीवुड सिंगर फाजिलपुरिया के गानों में इस्तेमाल सांप पंजाब के मोहाली में पकड़े गए। इस सांपों के साथ खरड़ में बस स्टैंड के पास एक तस्कर पकड़ा गया। जिसके कब्जे से 4 कोबरा सहित कुल 7 सांप कब्जे में लिए हैं। आरोपी इन सांपों को दिल्ली से लाया था। 4 कोबरा का जहर भी निकला हुआ था। तस्कर रेव पार्टियों में नशे के लिए सांपों का जहर मुहैया करवाता है। सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपल फॉर एनिमल (PFA) ने दिल्ली से इसके लिए ट्रैप लगाया हुआ था। आरोपी की पहचान लुधियाना निवासी सिकंदर (34) के रूप में हुई है।पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि इन सांपों का इस्तेमाल गायक फाजिलपुरिया और एल्विश यादव के गाने में हुआ था। यह सांप दिल्ली से हार्दिक आनंद नाम के व्यक्ति से लेकर आ रहा था।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/1wTlW8v

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...