Friday, March 22, 2024

73 विषयों पर जन संवाद के जरिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक

रोहतक| मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव उमाशंकर और विकास एवं पंचायत विभाग के वित्त आयुक्त अमित अग्रवाल की ओर से विकास एवं पंचायत विभाग के करीब 73 विषयों पर जन संवाद के जरिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक की गई। यह बैठक गुरुवार सुबह 11:00 बजे शुरू हुई और दोपहर 3:00 बजे तक चली। इस बैठक में मुख्य तौर पर विभाग की तालिका 4 के अनुसार ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, जिला परिषद और सरकार को आवंटित कार्यों को किस प्रकार से, कितने समय में, किस योजना और किसी एजेंसी, किस तरह से किया जाना है, इस पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में सभी कार्य, सभी योजनाओं में ग्रामीण विकास को लेकर रणनीति भी तय की गई। इस मौके पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल , मनीष मलिक व गजेंद्र सिंह अभियंता, जिला परिषद और सभी डीडीपीओ और पंचायती राज के एसडीओ भी मौजूद रहे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/AstX3OS

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...