Saturday, March 23, 2024

15 अनाज मंडियों में और खुली अटल किसान-मजदूर कैंटीन, 10 रुपए में मिलेगी खाने की थाली

अनाज मंडियों में िकसान-मजदूरों के िलए हरियाणा राज्य कृषि मार्केटिंग बोर्ड ने अटल किसान-मजदूर कैंटीन शुरू की है। प्रदेश की 117 अनाज मंडियों में से 40 मंडियों मेंे यह कैंटीन चालू हो चुकी हैं। खरीफ सीजन से पहले 15 नई मंडियों में यह कैंटीन शुरू हो चुकी हैं। मंडियों में फसल बेचने आने वाले िकसान आैर मजदूरों को दस रुपए में भेजन मिलेगा। बाकी पैसे संबंधित मार्केट कमेटी के हेड से कैंटीन को िदए जाएंगे। यह कैंटीन जिले के ही महिलाओं के स्वयं सहायता समूह को संचालन के िलए प्राथमिकता के आधार पर दी गई हैं। कैंटीन के खाने में चार रोटी, चावल, सब्जी व दाल मिलेगी। इन मंडियों में खुली कैंटीन: िपल्लूखेड़ा, जुलाना, लाडवा, मुलाना, उचाना, चीका, इस्लाईमाबाद, निसिंग, बेरी, छछरौली, इंद्री, असंध, डबवाली, कालांवाली आैर बरवाला शामिल हैं। यहां पहले से चल रही हैं कैंटीन : करनाल, पंचकूला, तरावड़ी, पिहोवा, घरौंडा, रेवाड़ी, टोहाना, फतेहाबाद, कैथल, थानेसर, जगाधरी, होडल, िसरसा, अम्बाला, रोहतक, पानीपत, समालखा, गोहाना, भिवानी, नूंह, आदमपुर, हांसी, अटेली, जींद व नरवाना मंडी शामिल हैं।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/uQq4A6p

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...