Sunday, March 24, 2024

सरकारी स्कूलों में छात्र बढ़ाने के लिए डोर टू डोर अभियान

पानीपत | नांगल खेड़ी स्थित सरकारी स्कूल में शनिवार को छात्र संख्या बढ़ाने के लिए टोर-टू-टोर अभियान का शुभारंभ किया गया। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा ने अध्यापकों के साथ मिलकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और फिर पौधरोपण किया। राकेश बूरा ने बताया कि शहीद दिवस पर शिक्षा विभाग के आदेशानुसार शनिवार से बैशाखी के त्योहार तक सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ाने के लिए टोर-टू-टोर सर्वे किया जाएगा। नांगलखेड़ी गांव और आसपास की कॉलोनियों में घर-घर जाकर अभिभावकों को सरकारी स्कूलों में दाखिले के लिए प्रेरित किया गया। 30 अप्रैल को रिजल्ट घोषित किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य शिक्षक जयदीप, पानीपत ब्लॉक प्रधान विक्रम पानू, प्रवीण, सुनील, नरेश रंगा, बिजेंद्र, दीपक, हरिओम, सत्यम, बनिता और अनिता मौजूद रहे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/tH7elUC

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...