Tuesday, March 26, 2024

रोहतक में 2 मोटरसाइकिलों की भिड़ंत:भिवानी के युवक की मौत, बुआ के घर जाते समय हादसा, दूसरा बाइक सवार गंभीर

रोहतक के गांव निंदाना के नजदीक 2 मोटरसाइकिलों की आपस में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक मोटरसाइकिल सवार भिवानी के रहने वाले एक युवक की मौत हो गई। जो दुल्हंडी (फाग) के दिन अपनी बुआ के घर जा रहा था। एक्सीडेंट में युवक की मौत से त्योहार के दिन घर में मातम छा गया। वहीं दूसरे मोटरसाइकिल सवार को गंभीर चोटें आई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। भिवानी जिले के गांव बड़ेसरा निवासी धर्मेंद्र ने महम थाना पुलिस को एक्सीडेंट की शिकायत दी। जिसमें बताया कि सोमवार को दुल्हंडी के दिन रात करीब साढ़े 8 बजे उसे सूचना मिली कि उसके भतीजे करीब 25 वर्षीय संदीप का एक्सीडेंट हो गया। जो अपनी बुआ के पास बाइक पर सवार होकर लाखनमाजरा जा रहा था। इसी दौरान गांव निंदाना के समीप मोटरसाइकिल के साथ एक्सीडेंट हो गया। सामने वाले मोटरसाइकिल को गांव बैंसी निवासी हन्नी चला रहा था। राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल उन्होंने बताया कि दोनों मोटरसाइकिलों की टक्कर के कारण दोनों सवारों को गंभीर चोटें आई। वहीं एक्सीडेंट के बाद घटनास्थल पर राहगीर भी एकत्रित हो गए, जिन्होंने घायलों को संभाला। राहगीर घायलों को महम के अस्पताल में ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया। वहीं हन्नी की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। महम थाना के एसएचओ सत्यपाल ने बताया कि निंदाना के पास एक्सीडेंट में संदीप के मौत होने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई में जुटी है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/SiPkm32

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...