Friday, March 22, 2024

मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने को 25 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन

भास्कर न्यूज | हिसार अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप नोडल अधिकारी ने गुरुवार को सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता यानि स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों की बैठक ली और उन्होंने एक अप्रैल से मतदान प्रतिशतता बढ़ाने को जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र में प्रत्येक जन की भागीदारी अनिवार्य है। इसके लिए यह आवश्यक है कि सभी पात्र मतदाता मतदान करें। उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों के दौरान जिस भी बूथ में कम वोटिंग प्रतिशत रही है उन्हें चिह्नित कर वहां आ रही दिक्कतों का निराकरण करते हुए स्वीप के तहत व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं। सभी शिक्षण संस्थान की ओर से गतिविधियों को एक कैलेंडर जारी किया जाए, जिसके तहत पोस्टर, स्लोगन, डिबेट, पेंटिंग, रंगोली, भाषण मैराथन इत्यादि प्रतियोगिताएं करवाई जाएं। सभी शिक्षण संस्थानों में कैंपस एंबेसडर बनाए जाने के भी निर्देश दिए। वहीं उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया ने बताया कि यदि किसी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, तो वह मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने हेतु 25 अप्रैल तक वोटर हेल्पलाइन एप या https://voterportal. eci.gov.in/ के माध्यम से या अपने से संबंधित बीएलओ के माध्यम से फार्म नंबर-6 भरकर नया वोट बनवाने को आवेदन कर सकता है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/e9n1jKG

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...