Tuesday, March 26, 2024

कैथल में सफारी कार ने व्यक्ति को कुचला:डेरे के पास कच्चे रास्ते में खड़ा था; बेटे के सामने हुई दर्दनाक मौत

हरियाणा के कैथल में गांव फरल के पास होली पर्व पर सड़क हादसे में एक ग्रामीण की मौत हो गई। ग्रामीण गांव में ही बने एक डेरे में कच्चे रास्ते पर खड़ा था, इसी दौरान सफारी कार चालक ने उसे टक्कर मार दी। पुलिस ने कार चालक के ​खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पूंडरी थाने में दी गई ​शिकायत में डेरा फरल रोड खनौदा निवासी अंकित ने बताया कि वह खेती करता है। रविवार की देर शाम करीब पौने सात बजे वह और उसके 55 वर्षीय पिता पोलू राम फरल से खनौदा सड़क पर अपने खेत की तरफ बने कच्चे रास्ते में खड़े थे। तभी फरल की तरफ से एक अज्ञात सफारी चालक तेज गति व लापरवाही से आया और उसके पिता को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही पिता पोलू राम सड़क पर गिर गए। उसके पिता को इस दौरान काफी चोटें आई। आनन फानन में पोलू राम को को कैथल के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूंडरी थाना के ASI बिरेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के बेटे की ​शिकायत के बाद अज्ञात वाहन चालक के ​खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में आगामी जांच की जा रही है। अभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/xNoknuD

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...