Monday, September 8, 2025

भिवानी में 30 से अधिक गांव जलभराव से ग्रस्त:खेतों व घरों में भरा पानी, लोगों के लिए बनी परेशानी

भिवानी जिले में पिछले कई दिनों से हो रही बरसात के कारण 30 से अधिक गांव जलभराव ग्रस्त है। जिसके कारण खेतों व घरों में पानी भरा हुआ है। ऐसे में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई जगह तो लोगों को घर तक खाली करने पड़े हैं। वहीं खेतों में जलभराव से फसलें बर्बाद हो गई हैं। इधर, जलभराव के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी भी फिल्ड में उतरे हुए हैं। जो गांवों में हुए जलभराव व पानी निकासी की व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। वहीं लोगों से भी संपर्क किया जा रहा है। लोगों से बातचीत करके समाधान का प्रयास किया जा रहा है। शहर में फॉगिंग शुरू भिवानी में भारी बरसात के चलते मच्छर जनित बीमारियों से बचाव को लेकर डीसी साहिल गुप्ता के निर्देशानुसार नगर परिषद ने शहर में फॉगिंग का अभियान शुरू किया है। सर्कुलर रोड पर नगर परिषद द्वारा फॉगिंग करवाई गई। बारिश होने से अनेक जगह पर जल भराव की स्थिति बनती है। जल भराव होने से मच्छर जनित बीमारियों की आशंका बढ़ जाती है, वहीं दूसरी ओर डीसी ने बारिश के दौरान बीमारियों से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग को जरूरी निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं। इसके साथ ही नगर परिषद को फागिंग के निर्देश दिए गए थे। डीसी के आदेशों को गंभीरता से लेते हुए नगर परिषद प्रशासन ने शहर में फॉगिंग का अभियान शुरू कर दिया है। ताकि लोगों का मच्छर जनित बीमारियों से बचाव हो सके। फॉगिंग के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित की गई है। डीएमसी गुलजार मलिक ने बताया कि पूरे शहर में फॉगिंग करवाई जाएगी। फॉगिंग के लिए कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/PCOM8fS

Sunday, September 7, 2025

बहादुरगढ़ में ड्रेन टूटने से 500 एकड़ डूबा:जहरीले जानवर और गहरा पानी बने चुनौती, मिट्टी भरने में जुटे सेना जवान और कर्मचारी

झज्जर जिले के बहादुरगढ़-दिल्ली बार्डर पर बह रही मुंगेशपुर ड्रेन इन दिनों इलाके की किस्मत तय कर रही है। करीब एक किलोमीटर तक टूटा ड्रेन का किनारा न सिर्फ बहादुरगढ़ के करीब 500 एकड़ खेतों और एमआईई पार्ट बी इंडस्ट्रियल एरिया की कई फैक्ट्रियों को डुबो चुका है, बल्कि दिल्ली की गीतांजलि कॉलोनी और झाड़ौदा गांव तक में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर चुका है। स्थिति इतनी गंभीर हुई कि एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन के बूते हालात काबू में नहीं आए और सेना की एक कंपनी बुलानी पड़ी। शुक्रवार दोपहर को पहुंचे 80 जवानों ने शनिवार से पूरे दिन पसीना बहाकर ड्रेन को बचाने की जंग शुरू की। सब्जी और फसलों समेत पशुबाड़े जलमग्न बहादुरगढ़ बॉर्डर पर ड्रेन का लगभग एक किलोमीटर हिस्सा पूरी तरह टूट चुका है। इस टूटे किनारे से पानी बेकाबू होकर बहादुरगढ़ के खेतों और एमआईई औद्योगिक क्षेत्र की ओर घुस आया। करीब 500 एकड़ जमीन पूरी तरह डूब गई। दिल्ली की गीतांजलि कॉलोनी और झाड़ौदा गांव का भी बड़ा इलाका पानी से भर गया। किसानों की सब्जी की फसलें और पशुबाड़े जलमग्न हो गए। गांव जटवाड़ा के किसान नरसिंह राठी ने बताया कि ड्रेन के साथ लगती जटवाड़ा गांव की लगभग 80 एकड़ जमीन पर सब्जी की फसल बो रखी थी, सब पानी में डूब गई। अब गेहूं की फसल बोना भी मुश्किल है। प्रशासन को बार-बार ड्रेन की सफाई की गुहार लगाई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आज हमारी सालभर की मेहनत डूब गई। चार नावों की मदद से पहुंचाए मिट्टी के बोरे रेस्क्यू में जुटे सेना और प्रशासन शनिवार सुबह से लेकर देर शाम तक 100 से ज्यादा कर्मचारी, एसडीआरएफ की टीमें और सेना के 80 जवान ड्रेन को दुरुस्त करने के काम में जुटे रहे। किनारे पर मिट्टी के कट्टे डाले जा रहे हैं। पानी 3 से 10 फीट तक गहरा है, इसलिए चार नावों की मदद से मिट्टी के बोरे टूटे हिस्सों तक पहुंचाए जा रहे हैं। मिट्टी 5 किलोमीटर दूर से लाई जा रही है, ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर एमआईई इंडस्ट्रियल एरिया तक लाई जाती है। यहां से कट्टों को नाव में लादा जाता है और फिर टूटे हिस्से तक ले जाकर डंप किया जाता है। सेना ने बेस कैंप बनाया है और साथ में एक मेडिकल टीम भी तैनात की गई है। जवान और कर्मचारी लगातार भीगे हुए हालात में काम कर रहे हैं। जहरीले जानवर और थकान जैसी मुश्किलें ड्रेन के पानी में जहरीले जानवरों का खतरा सबसे बड़ा रोड़ा है। कर्मचारियों और जवानों को लगातार सतर्क रहकर काम करना पड़ रहा है। सफाई कर्मचारी अजय बताते हैं कि “सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक लगातार काम करते हैं। मिट्टी के कट्टे भरना, नाव में लादना सब कुछ पानी में भीग कर करना पड़ता है। थक जाते हैं, तो पास की फैक्ट्रियों की छत पर थोड़ा आराम कर लेते हैं। सफाई कर्मचारी सन्नी कहते हैं कि पिछले पांच दिन से 10-12 घंटे लगातार काम कर रहे हैं। पानी में भीगे हैं या पसीने में, अब फर्क ही नहीं समझ आता। बस आदेश है कि काम करना है। एसडीएम ने ट्रैक्टर पर किया निरीक्षण दैनिक भास्कर एप की टीम ने मौके पर जाकर हालात का जायजा लिया। एमआईई औद्योगिक क्षेत्र पार्ट बी में सबसे पहले मजदूर मिट्टी के कट्टों में भराई करते मिले। यहां 50 से ज्यादा कर्मचारी, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं, कट्टों को भरने में लगे हुए थे। पास ही एसडीएम नसीब फोगाट भी मौजूद थे। उन्होंने भी अपनी गाड़ी छोड़ दी और ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर टूटे हिस्से तक निरीक्षण करने निकले। रास्ते में 3 से 4 फीट पानी था। एमआईई के आखिरी छोर पर पहुंचकर मिट्टी कट्टों को नावों में लादते देखा। वहां से नजर उठाई तो 500 एकड़ खेतों पर फैला पानी दिखा, मानो पूरा इलाका किसी तालाब में बदल गया हो। सेना के जवान वहीं पर तंबू लगाकर अपना बेस बनाकर तैनात थे। प्रशासन का दावा.. रविवार तक ठीक हो जाएगी ड्रेन एसडीएम नसीब फोगाट ने बताया कि मुंगेशपुर ड्रेन का एक किलोमीटर किनारा दिल्ली बार्डर की तरफ टूट गया था। हमने हरियाणा की तरफ तो सफाई की थी, लेकिन दिल्ली प्रशासन ने हमारे दो बार पत्र लिखने के बावजूद ड्रेन साफ नहीं की। पीछे से ज्यादा पानी आने के कारण किनारा टूट गया। अब सेना और कर्मचारी लगातार काम कर रहे हैं। उम्मीद है कि रविवार शाम तक किनारा ठीक हो जाएगा और जलभराव पंप सेट से निकालकर ड्रेन में डाल दिया जाएगा। किसानों का दर्द और आने वाला खतरा किसानों का कहना है कि इस बार तो सेना की मदद से स्थिति काबू में आ गई, लेकिन अगर ड्रेन की सफाई और पक्के निर्माण पर ध्यान न दिया गया, तो हर साल यही हाल होगा। किसान नरसिंह राठी कहते हैं कि “हमारे जैसे किसानों के लिए यह सिर्फ फसल का नुकसान नहीं, बल्कि परिवार की रोजी-रोटी का संकट है। सब्जी की फसल गई तो सालभर का खर्चा कैसे चलेगा। ड्रेन का टूटना प्राकृतिक आपदा नहीं मुंगेशपुर ड्रेन का यह टूटना केवल एक प्राकृतिक आपदा नहीं, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही का भी परिणाम है। सेना और स्थानीय कर्मचारियों की मेहनत से फिलहाल स्थिति काबू में आती दिख रही है, लेकिन यह अस्थायी समाधान है। जब तक ड्रेन का स्थायी पक्का निर्माण और समय-समय पर दोनों राज्यों की ओर से सफाई नहीं होगी, तब तक बहादुरगढ़ और दिल्ली बॉर्डर का यह इलाका हर बरसात में डूबता रहेगा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/ylNMVo1

भिवानी में आज व कल बरसात की संभावना:जिले के दो दर्जन से अधिक गांवों में जलभराव, फसलें खराब, घर छोड़ने को मजबूर

भिवानी में मौसम विभाग ने 8 सितंबर तक बरसात होने की संभावना जताई है। जिसके चलते रविवार व सोमवार को भिवानी के विभिन्न एरिया में बरसात हो सकती है। साथ ही बादल भी छाए रहने का अनुमान है। वहीं पिछले कई दिनों से बरसात होने का सिलसिला लगातार जारी है। जिसके कारण भिवानी के 2 दर्जन से भी अधिक गांवों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। जलभराव से लोगों के सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद हो गई। वहीं नौबत यहां तक पहुंच गई कि लोगों को घर छोड़ने पड़ रहे हैं। बाढ़ के हालातों पर डीसी ने की समीक्षा भिवानी के डीसी साहिल गुप्ता ने कैंप कार्यालय में बाढ़ नियंत्रण की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अधिकारी बरसाती पानी निकासी के लिए 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहें और मुख्यालय ना छोड़ें। आबादी क्षेत्र से पानी की निकासी निरंतर होनी चाहिए। पटवारी, ग्राम सचिव और चौकीदार गांवों में आबादी क्षेत्र में जल भराव की वास्तविक स्थिति से तुरंत जिला मुख्यालय को अवगत करवाना सुनिश्चित करें और प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर आश्रय दिलाएं। पानी निकासी सुनिश्चित करे अधिकारी : डीसी डीसी साहिल गुप्ता ने कहा कि गांवों में जहां भी जरूरत हो वहां तुरंत पंप सेट लगाकर बरसाती पानी को तुरंत निकलना सुनिश्चित करें। बरसाती पानी में जो घर आ रहे हैं, उन घरों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाना सुनिश्चित करें। जिन इलाकों में ज्यादा पानी है वहां पर टेंपरेरी पंप सेटों की व्यवस्था करके पानी को यथाशीघ्र निकलना सुनिश्चित करें। बिजली निगम के अधिकारी पंप सेटों पर निर्बाध रूप से बिजली उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। भिवानी, बवानी खेड़ा और तोशाम ब्लाक के बरसाती पानी से घिरे गावों की संबंधित अधिकारियों से एक-एक करके सभी गांवों की जिला विकास एवं पंचायत, राजस्व, सिंचाई और जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभागों और बिजली निगम के अधिकारियो से वास्तविक रिपोर्ट ली। बाढ़ प्रभावित गांवों पर निगरानी तोशाम एसडीएम रवि मीणा ने बताया कि उपमंडल में बरसाती पानी से प्रभावित गांवों में प्रशासन की टीमों द्वारा निरंतर निगरानी रखी जा रही है। अधिकारी लगातार प्रभावित गांवों का दौरा कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं और मौके पर ही राहत व बचाव कार्यों की दिशा निर्देश दे रहे हैं। प्रशासन ने आम जनता से अपील की कि किसी भी समस्या या आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 01253-252358 पर तुरंत संपर्क करें। कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय है और हर कॉल पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। राहत एवं बचाव कार्यों के लिए जलभराव वाले इलाकों में रेस्क्यू कार्य को गति देने के लिए अधिकारी और कर्मचारी ग्रामीणों के साथ तालमेल करके त्वरित कार्यवाही कर रहे हैं। जो लगातार बचाव कार्यों में लगे हुए हैं। वहीं पशुओं का भी उपचार किया जा रहा है। गांवों में टीमें लगातार ड्यूटी पर रहकर घर-घर जाकर लोगों और पालतू पशुओं की जांच कर रही हैं, ताकि किसी भी बीमारी का फैलाव न हो।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/xDSCqFu

यमुना में बाढ़ से टूटा मोहना-बागपुर मार्ग:डीसी ने किया दौरा, प्रभावित गांवों को हर संभव मदद का आश्वासन

पलवल में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से मोहना से बागपुर तक जाने वाली सड़क टूट गई है। शनिवार को डीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने खादर क्षेत्र के प्रभावित गांवों के लोगों से मुलाकात कर सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारी लगातार जल प्रभावित क्षेत्र की निगरानी कर रहे हैं। प्रभावित गांवों में हेल्थ सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सकों की टीम तैनात है। डीसी ने कहा कि प्रशासन ने पहले से ही सावधानी बरतते हुए आबादी वाले क्षेत्र के तटबंधों को मिट्टी के कट्टों से मजबूत कर दिया था। इससे आबादी क्षेत्र में पानी नहीं घुसा। जिला प्रशासन की टीमें भी फील्ड पर मौजूद हैं। लघु सचिवालय में बाढ़ राहत नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। लोग किसी भी समस्या के लिए पलवल फ्लड कंट्रोल रूम (01275-298160) या होडल हेल्पलाइन नंबर (01275-235836) पर संपर्क कर सकते हैं। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि सभी समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाएगा। डीसी ने संबंधित अधिकारियों को इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने के निर्देश दिए।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/gDFw0Sl

Saturday, September 6, 2025

राजस्थान का बांध ओवरफ्लो, हरियाणा में खतरा:कृषि विभाग ने जारी किया पत्र, अधिकारियों की छुटि्टयां रद्द, फिल्ड में उतरा स्टाफ

हरियाणा के जिला महेंद्रगढ़ में राजस्थान का बांध ओवरफ्लो होने से खतरा बन गया है। इसका पानी कृष्णावती नदी में आता है। सबसे पहले जिले का नांगल चौधरी क्षेत्र पड़ता है। बांध ओवरफ्लो होने के कारण कृषि विभाग ने भी नांगल चौधरी में अलर्ट जारी कर दिया है। इसके लिए कृषि विभाग ने सभी गांवों में फिल्ड स्टाफ को उतार कर आपदा बचाव के लिए किसानों को जागरूक किया जा रहा है। राजस्थान के नीमकाथाना इलाके में लगातार हो रही बारिश से क्षेत्र का सबसे बड़ा रायपुर बांध पानी से ऊपर तक भर गया है। 7 साल बाद बांध से पानी की चादर चलने लगी है, जिसे देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में बांध पर पहुंच रहे हैं। वहीं बांध की वजह से हरियाणा में अलर्ट जारी कर दिया गया है। हरियाणा की ओर आएगा पानी ओवरफ्लो होने के बाद यह पानी अब हरियाणा की तरफ आएगा और पानी हरियाणा के नांगल चौधरी में कृष्णावती नदी में पानी चलेगा। जिससे नदी के साथ लगते गांवों के खेतों में पानी भरने का खतरा होने की संभावना है। इससे फसलें भी खराब हो सकती हैं। इसी के चलते कृषि विभाग के अधिकारियों ने नोटिस जारी कर फिल्ड स्टाफ को आदेश दिए हैं कि कृष्णावती नदी के साथ लगते गांव अलर्ट पर रहे। क्योंकि रायपुर बांध ओवरफ्लो होने से यह पानी जिला महेंद्रगढ़ के कृष्णावती नदी में आएगा। इसलिए कृष्णावती नदी से लगाते हुए सभी गांव में संबंधित सरपंचों से सामान्य करते हुए आम जनमानस को आपदा से बचाव के लिए आवश्यक सुझाव दिए गए हैं। किसानों के लिए अलर्ट किसानों को अपने पशुधन व कृषि उपकरणों को सुरक्षित एवं ऊंचाई वाले स्थान पर स्थापित करने, खेतों में जमा पानी को निकालने के लिए तैयार रहने, तेज बहते पानी में चलने का प्रयास न करने, आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए निम्न आवश्यक सामग्री जैसे कि पीने का साफ पानी, सूखा भोजन, टॉर्च और एक्स्ट्रा बैटरी प्राथमिक चिकित्सा किट और पहचान पत्र पर अन्य आवश्यक दस्तावेज प्लास्टिक की पनियों में लपेटकर सुरक्षित रखने, आपदा के समय बिजली उपकरणों में खंबो से दूरी पर रहने के बारे में लिखा है। कृषि विभाग की छुटि्यां रद्द आदेश में लिखा है कि किसी भी अधिकारी कर्मचारी का अवकाश मान्य नहीं होगा और वह हर समय अपने मोबाइल को चार्ज रखते हुए उपलब्ध रहेंगे, ताकि किसी भी समय उनसे संपर्क करके आगामी आदेशों से अवगत करवाया जा सके।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Wq37e40

भिवानी में 7 तक बरसात होने की संभावना:बॉक्सर विजेंदर ने उठाया बाढ़ का मुद्दा, गांवों में जलभराव से फसलें खराब, लोग परेशान

भिवानी में 7 सितंबर तक बरसात होने की संभावना है। मौसम विभाग ने रविवार तक जिले में कहीं-कहीं बरसात का अनुमान जताया है। इधर, पिछले कई दिनों से बरसात होने के चलते 30 से अधिक गांवों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। खेतों में पानी भरने से फसलें खराब हो रही हैं। वहीं गांवों में भी जलभराव की स्थिति बनी हुई है। जिससे लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बॉक्सर विजेंदर सिंह ने भी भिवानी में बाढ़ के मुद्दे को उठाया। हरियाणा के जिला भिवानी के गांव कालुवास निवासी ओलिंपियन बॉक्सर विजेंदर सिंह ने हरियाणा भाजपा के स्टेट इंचार्ज डॉ. सतीश पूनिया से मुलाकात की। इस दौरान की फोटो सोशल मीडिया पर सांझा करते हुए लिखा कि उनसे मिलकर हरियाणा की बेहतरी के लिए तथा मेरे जिले भिवानी में बाढ़ की स्थिति से उनको अवगत करवाया। बवानीखेड़ा नगर पालिका चेयरमैन ने किया दौरा बवानीखेड़ा नगर पालिका चेयरमैन सुंदर अत्री ने बवानीखेड़ा कस्बे के दादी गोरी मंदिर, हांसी चुंगी मोड़, जमालपुर रोड आदि स्थानों पर जाकर पाइप लाइन व मोटर की व्यवस्था करके जल निकासी की व्यवस्था करवाई। साथ ही कहा कि जलभराव वाले स्थानों पर जरूरतमंद लोगों के लिए रहने की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही जरूरतमंदों के भोजन की भी व्यवस्था की जाएगी। बलियाली के स्टेडियम में भरा पानी भिवानी के गांव बलियाली के गांव ही नहीं स्टेडियम में पानी भर गया है। जिसके कारण यहां खिलाड़ियों के खेलने के लिए भी स्थान नहीं बचा। इधर, गांव की पंचायत सिंचाई विभाग से मोटर और पाइप मांग रही है। अगर पंचायत को जल्द पाइप और मोटर नहीं मिली तो गांव की एक बस्ती में भी पानी घुस जाएगा। गांव बलियाली में जलभराव के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/xDfN6oG

करनाल में शराब के ठेके पर फायरिंग का मामला:गैंगस्टर रोहित गोदारा-गोल्डी बरार गैंग ने ली जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पोस्ट और ऑडियो मैसेज में गैंग ने खुद कबूली वारदात 

करनाल में नेशनल हाइवे पर विवान होटल के नजदीक शराब ठेके पर हुई फायरिंग का मामला रोहित गोदारा गोल्डी बरार गैंग से जुड़ा मिला। जिसकी जिम्मेदारी रोहित गोदारा ग्रुप के विरेंद्र चरण, नवीन बॉक्सर और सोनू उर्फ तिवारी जींद ने ली है। इसके साथ ही भिवानी कोर्ट में हत्याकांड की जिम्मेदारी भी इन्होंने ही ली है। रोहित गोदारा गोल्डी बरार की फेसबुक आईडी से एक पोस्ट शेयर की गई है। साथ ही एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सामने आई है। जिसकी पुष्टि दैनिक भास्कर नहीं करता है। 2 सितंबर की देर रात करीब 11 बजे दो नकाबपोश युवक बाइक पर सवार होकर विवान होटल के नजदीक बने शराब ठेके तक पहुंचे। वहां उन्होंने बाइक खड़ी की और बारिश से बचते हुए अंदर की तरफ गए। तभी ठेके पर शराब लेने के लिए कुछ लोग मौजूद थे और कर्मचारी उनकी सर्विस कर रहे थे। तभी दो बदमाश पैदल आए और पिस्टल निकालकर ठेके पर फायरिंग कर दी। 5-6 राउंड फायरिंग की गई। मौके पर मौजूद अंकित ने बताया था कि दोनों युवक पैदल ठेके की ओर दौड़े और आते ही फायर झोंक दिया। इससे ठेके का शटर टूट गया, लेकिन किसी को चोट नहीं लगी। घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज में दिखी दहशत सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, दोनों बदमाश गन लेकर ठेके की तरफ दौड़ते नजर आए। उनमें से एक ने पीले रंग का कपड़ा मुंह पर लपेट रखा था और लाल शर्ट व डार्क ब्लू पैंट पहनी थी। वह आगे खड़ा होकर गोली चला रहा था। दूसरा बदमाश सफेद कपड़ा मुंह पर बांधे, लाइट ब्लू शर्ट और ग्रे पैंट में था। वह पीछे खड़ा होकर फायरिंग कर रहा था। फायरिंग की आवाज सुनकर पास खड़ा पीली टी-शर्ट वाला युवक मौके से भाग गया। यहां तक कि दो आवारा कुत्ते भी गोलियों की आवाज से डरकर भाग निकले। जाते-जाते बदमाशों ने हवाई फायरिंग की और उसी रास्ते से फरार हो गए। सोशल मीडिया पर आया धमकी भरा पोस्ट वारदात के दो दिन बाद रोहित गोदारा-गोल्डी बरार की फेसबुक आईडी से एक पोस्ट शेयर हुआ। इसमें लिखा गया- “जय श्री राम राम-राम सभी भाइयों को। मैं (Virender charan) (Naveen boxer Goripur) (Sonu urf Tiwari Jind) जो भिवानी कोर्ट परिसर में हत्या हुई है, हरि उर्फ हरिया का साथी था उसको हमने मरवाया है उसकी जिमेदारी हम लेते हैं ये हमारे भाई (Tinu Haryana) और (Sachin Bhiwani) का भाई रवि के हत्या में शामिल थे और जो भी कोई हरि उर्फ हरिया के साथी है वो हमारा दुश्मन होगा और उसका भी अंजाम यहीं होगा। जो भी हमारे दुश्मन है वो सभी तयार रहे जल्दी मुलाकात होगी। और जो 2 दिन पहले करनाल में शराब ठेके पर फायरिंग हुई है उसकी भी जिम्मेदारी हम लेते हैं। जो भी यह शराब ठेकेदार है जो हमारा फोन नहीं उठा रहा है उनका सभी का भी यही अंजाम होगा। क्या बोला गया ऑडियो मैसेज में इसके बाद एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सामने आई, जिसकी पुष्टि दैनिक भास्कर नहीं करता है। इसमें 32 सेकंड की रिकॉर्डिंग में एक शख्स ने खुद को रोहित गोदारा ग्रुप का सदस्य बताया। उसने कहा-हां जी, राम राम जी सारे भाईया नै, मैं विरेंद्र चानी रोहित गोदारा ग्रुप हूं। एक तो कल जो भिवानी मर्डर हुआ है, वह आपा नै करवाया है और जो आपने दुश्मन सै, ठीक है। दूसरी जो दो दिन पहले करनाल में शराब के ठेके पर गोली चाली, वा गोली भी हामने चलवाई है, ठेके वालों को हमारा फोन सुनाई दे रहा, इस चक्कर में वा गोली चाली है। या पोस्ट और ऑडियो हम खुद वेरिफाई करते है कि अपनी आवाज से ही वाइस रिकॉर्ड भेजी है। आपणी खुद की वॉइस है। रोहित गोदारा ग्रुप हूं, ठीक है जी। भिवानी कोर्ट हत्याकांड से जोड़कर देखा जा रहा मामला गैंग ने अपने पोस्ट और ऑडियो में साफ कहा है कि भिवानी कोर्ट में हुए हत्याकांड के पीछे भी वही हैं। बदमाशों ने हरि उर्फ हरिया के साथी को निशाना बनाया और आगे भी उसके साथियों को न छोड़ने की धमकी दी है। ऐसे में करनाल में हुई फायरिंग को भी उसी गैंगवार से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस अलर्ट, जांच में जुटी फायरिंग की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी और ठेकेदार व कर्मचारियों से पूछताछ की थी। पुलिस आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। जिसको लेकर एसपी करनाल ने पांच टीमें भी बनाई हुई है। फिलहाल इस ऑडियो और सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/04erwTi

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...