हरियाणा में करनाल के नेवल गांव के नजदीक स्थित एक धूप-अगरबत्ती बनाने वाली फैक्ट्री में शुक्रवार देर रात को अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि फैक्टरी के अंदर रखा लाखों रुपए का कच्चा व तैयार माल चंद मिनटों में जलकर राख हो गया। आगजनी का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और दमकल विभाग ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगते ही मची अफरा-तफरी, दूर से उठता दिखा धुआं राहगीर विक्रम, विकास और राहुल ने बताया कि जब वे रात करीब 10 बजे गांव से गुजर रहे थे तो फैक्ट्री से धुआं निकलता देखा। पास जाकर पता चला कि अंदर आग लगी हुई है। फैक्ट्री में धूप और अगरबत्ती तैयार करने का काम होता है, जहां बड़ी मात्रा में ज्वलनशील सामग्री रखी रहती है। आग इतनी भयानक थी कि आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई। सिलेंडर भी थे मौजूद, बड़ा हादसा टला फैक्ट्री के अंदर गैस सिलेंडर भी रखे हुए थे। यदि आग उन तक पहुंच जाती, तो बड़ा विस्फोट हो सकता था। गनीमत रही कि आग उस हिस्से तक नहीं पहुंची और दमकल विभाग ने समय रहते काबू पा लिया। सबसे राहत की बात यह रही कि आग के वक्त फैक्ट्री में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। सभी कर्मचारी शाम 5 बजे के करीब फैक्ट्री से जा चुके थे। फैक्टरी मालिक की शिकायत पर शुरू होगी कार्रवाई जांच अधिकारी सुनील दत्त ने बताया कि आग लगने की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। दमकल विभाग ने तत्परता दिखाते हुए समय रहते आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। फिलहाल किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन फैक्ट्री के अंदर भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। नुकसान के आकलन के बाद फैक्ट्री मालिक की शिकायत पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/JIkn21c
Stay informed with our dynamic news channel, delivering breaking news, insightful analysis, and in-depth coverage of global events. We strive to keep you connected to the world, offering timely updates on politics, business, technology, culture, and more. Trust us to provide accurate, unbiased reporting, ensuring you stay ahead and well-informed. Welcome to a news channel that values truth, integrity, and your need to be in the know.
Saturday, June 14, 2025
Friday, June 13, 2025
HAU में स्टूडेंट्स पर लाठीचार्ज पर MLA शीशपाल बोले:हक मांगने पर भाजपा पीटकर सिर फोड़ रही, प्रदेशभर में रोष, सिरसा छात्रों का समर्थन
हरियाणा के हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (CCHAU) में स्टूडेंट्स पर सिक्योरिटी गार्ड्स द्वारा लाठीचार्ज करने के मामले में प्रदेशभर के छात्र संगठन और नेता समर्थन कर चुके हैं। लुवास हिसार व एमडीयू रोहतक की छात्र विंग ने भी समर्थन किया है। इसका असर सिरसा में देखने को मिला है। सिरसा से हरियाणा छात्र संघ और इनेलो नेताओं से लेकर कालांवाली से कांग्रेस नेता शीशपाल कहरवाला का भी बयान सामने आया है। इन्होंने चेतावनी दी है कि यदि यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ एक्शन नहीं लिया गया तो वह कड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। इनेलो छात्र विंग से राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं MLA अर्जुन चौटाला का कहना है कि इस यूनिवर्सिटी में मौजूदा वीसी के होते पहली बार नहीं हुआ है। पहले भी हो चुका है। यह निदंनीय घटना है। इतने क्रुर तरीके से एक खुद प्रोफेसर और प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड का लाठियां बरसाना, यह बहुत गलत है। इंसाफ तभी होगा। जब इस वीसी पर कार्रवाई भी होगी और इसका इस्तीफा भी होगा। छात्र की एक एमएलआर गलत बनाई है, उसे भी सही किया जाए। जिसके आदेश पर यह हुआ, उसके खिलाफ कोई नहीं होती या इस्तीफा नहीं लिया जाता। तब तक इंसाफ नहीं मिल सकता। जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर रात वाइस चांसलर (VC) आवास के बाहर सिक्योरिटी गार्ड्स ने स्टूडेंट्स पर लाठीचार्ज कर दिया था। इसमें 20 से ज्यादा स्टूडेंट घायल हो गए। 6 स्टूडेंट्स को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद से यूनिवर्सिटी गेट पर लगातार धरना जारी है। वहीं रोहतक से लोकसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा व इनेलो नेत्री सुनैना चौटाला ने अस्पताल में भर्ती घायल छात्रों से वीडियो कॉल पर बातचीत की थी। यह जानिएं पूरा मामला स्टूडेंट मंगलवार दोपहर को स्कॉलरशिप पॉलिसी के विरोध में VC से मिलने पहुंचे थे। यहां उनका सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ विवाद हो गया। स्टूडेंट्स ने आरोप लगाया कि उनके साथ मारपीट की गई। रात को वे इसके विरोध में VC आवास के बाहर पहुंचे तो सिक्योरिटी गार्ड्स ने उन्हें दोबारा खदेड़ दिया और लाठीचार्ज किया। स्टूडेंट्स की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने यूनिवर्सिटी के सिक्योरिटी इंचार्ज सुखबीर सिंह, प्रोफेसर राधेश्याम, रजिस्ट्रार पवन कुमार, सुमन, नरेंद्र, जगमेश पूनिया, अनूप और बिजेंद्र के खिलाफ धारा 110, 190, 191(2), 191(3) और 351(3) के तहत केस दर्ज कर लिया है। इससे जुड़े यूनिवर्सिटी ने 2 नए वीडियो जारी किए हैं। एक में घायल सुरक्षाकर्मी को ले जाते और दूसरे में छात्रों के सीसीटीवी कैमरे तोड़ने का दावा किया गया है। 3 पॉइंट्स में जानिए स्टूडेंट्स और सिक्योरिटी गार्ड्स का विवाद
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/DIipmSJ
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/DIipmSJ
आईटीआई की वर्दी पहने छात्र को चाकुओं से गोदा:करनाल बस स्टैंड पर हुई वारदात, हमलावरों ने कहा- 'हमें इस ड्रेस से नफरत है
हरियाणा के करनाल में पुराने बस स्टैंड पर एक 18 वर्षीय युवक पर सिर्फ इस वजह से चाकू से हमला कर दिया गया क्योंकि उसने आईटीआई की वर्दी पहन रखी थी। घायल युवक अपने दोस्तों के साथ एक दोस्त की बर्थडे पार्टी से लौट रहा था और बस स्टैंड के काउंटर नंबर 9-10 के पास खड़ा था। उसी दौरान 6 से ज्यादा लड़कों ने उस पर चाकुओं से जानलेवा हमला कर दिया। युवक को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसके शरीर पर पांच जगह गहरी चोटें पाई गईं। पीड़ित ने पूरी घटना पुलिस को बताई। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पार्टी से लौटते समय बस स्टैंड पर घात लगाकर किया हमला गांव ढाकवाला गुजरान निवासी पीड़ित 18 वर्षीय लविश पुत्र प्रवीन कुमार आईटीआई करनाल में ड्राफ्टमैन ट्रेड का छात्र है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्तों अखिलेश, विजय, धनश्याम और लवली की बर्थडे पार्टी में शामिल होकर वीरवार शाम को वापस लौट रहा था। ये सभी दोस्त बस स्टैंड पर काउंटर नंबर 9 और 10 के सामने खड़े थे, तभी गगसीना गांव का रुपेश उर्फ रुपा, ऐंचला गांव का कृष, नरुखेड़ी गांव का सुच्चा उर्फ सचिन नरवाल, उंचा समाना गांव का आशिष, मलिकपुर गांव का प्रदीप और अन्य लड़कों ने उनके पास आकर आईटीआई की वर्दी को लेकर सवाल उठाए। हमलावरों ने कहा- हमें इस वर्दी से नफरत है लविश के अनुसार, आरोपियों ने कहा कि उन्हें आईटीआई की वर्दी से नफरत है और उन्होंने उसे तुरंत वर्दी उतारने को कहा। जब लविश ने ऐसा करने से मना किया तो आशिष ने उसे धक्का दिया और बाकी लड़कों ने चाकुओं से हमला कर दिया। लविश ने बताया कि उसके शरीर पर चाकुओं के वार कमर, कंधे, छाती और चेहरे पर किए गए। लविश ने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर खून बिखरा था, लोगों ने पुलिस को दी जानकारी घटना की सूचना मिलते ही थाना शहर करनाल के एसआई नरेन्द्र कुमार, एचसी नरेश कुमार के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि काउंटर नंबर 9-10 के पास फर्श पर खून फैला हुआ था और लोगों ने बताया कि घायल को अस्पताल ले जाया गया है। इसके बाद पुलिस टीम कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज पहुंची, जहां लविश भर्ती मिला और उसका भाई पार्थ भी मौके पर मौजूद था। सरकारी अस्पताल में नहीं दिया गया ध्यान पीड़ित के भाई रोहित ने बताया कि हम तीन भाई है और लविश हम सबमे सबसे छोटा है। चाकू लगने के बाद हमने अपने भाई को रिक्शा में ले जाकर कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया, लेकिन वहां पर ट्रीटमेंट ठीक नहीं था और न ही ध्यान दिया जा रहा था। इसलिए हम उसे प्राइवेट अस्पताल में लेकर आ गए। जहां पर वह आईसीयू में भर्ती है और स्थिति गंभीर है। पुलिस जुटी आरोपियों की तलाश में पुलिस ने अस्पताल में जाकर लविश के ब्यान दर्ज किए और डॉक्टर से लविश की स्थिति के बारे में भी जानकारी हासिल की। डॉक्टर की रिपोर्ट में भी पांच गहरी चाकू की चोटें दर्ज की गईं हैं, जो तेजधार हथियार से लगी हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि बस स्टैंड व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जाएगा, ताकि आरोपियों के बारे में कोई जानकारी मिल सके। फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है। जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/egi1nhH
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/egi1nhH
यमुनानगर में 15 वर्षीय किशोर ने किया सुसाइड:परिजनों को पंखे से लटका मिला शव,
यमुनानगर में एक 15 वर्षीय किशोर ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है किशोर किसी बात को लेकर डिप्रेस्ड था। घटना के समय वह घर पर अकेला ही था। उसने अपनी मां की चुन्नी से फंदा बनाया और पंखे पर बांध उस पर झूल गया। छोटी बहन जब ट्यूशन से घर लौटी तो खिड़की में से भाई को इस प्रकार लटका देख तुरंत मां को फोन किया। मां ने आकर पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा और बेटे को अपने हाथों से फंदे से नीचे उतारा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशोर का नाम अरमान है। वह अपनी मां और बहन के साथ बैंक कॉलोनी में किराये के मकान में रहता था।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/9FCfhuZ
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/9FCfhuZ
Thursday, June 12, 2025
हिसार यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार बोले- किसी ने स्टूडेंट्स को भड़काया:अचानक उग्र हुए तो प्रोफेसर-सिक्योरिटी से लाठीचार्ज हो गया, पुलिस देरी से आई
हरियाणा में हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी (CCHAU) में स्टूडेंट्स पर हुए लाठीचार्ज पर रजिस्ट्रार डॉ. पवन कुमार ने कहा कि स्टूडेंट स्कॉलरशिप विवाद को लेकर टेबल मीटिंग के लिए मान गए थे। पता नहीं 20 मिनट बाद क्या हुआ कि वे उग्र हो गए। शायद किसी ने उन्हें भड़का दिया। अचानक स्टूडेंट्स ने VC आवास पर पथराव कर दिया। प्रोफेसर राधेश्याम और सिक्योरिटी इंचार्ज ने कुछ स्टूडेंट्स पर लाठीचार्ज किया। लाठीचार्ज का किसी ने आदेश नहीं दिया था, माहौल को देखते हुए उन्होंने खुद फैसला लिया। इसे लेकर मैंने पहले ही पुलिस को फोन कर दिया था, लेकिन अधिकारी देरी से आए। यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स के साथ है। उनसे मांगों पर बात की जाएगी। हमें नहीं पता था कि स्थिति ऐसी हो जाएगी। पूरे विवाद के बाद HAU के रजिस्ट्रार डॉ. पवन कुमार ने दैनिक भास्कर को विस्तार से बताया मामला कैसे बिगड़ा? लाठीचार्ज क्यों किया गया? अब आगे क्या होगा? पढ़िए पूरी बातचीत... पहले स्टूडेंट्स पर लाठीचार्ज की तस्वीर देखिए... रजिस्ट्रार डॉ. पवन कुमार से हुई पूरी बातचीत पढ़िए... सवाल: सुबह क्या हुआ था? रजिस्ट्रार: स्टूडेंट्स अपनी मांगों को लेकर आए थे। मंगलवार सुबह 9 बजे हमने सोचा की उनसे बात कर लेते हैं। हमारी सुबह 10 बजे बातचीत हुई थी। उसमें सभी सहमत हो गए थे और उन्होंने कहा था कि हम मीटिंग में जाएंगे। हम मीटिंग का इंतजार कर रहे थे। सवाल: माहौल कैसे बिगड़ा? यूनिवर्सिटी प्रशासन क्यों नहीं संभाल पाया। रजिस्ट्रार: 20 मिनट पता नहीं स्टूडेंट्स को किसने भड़का दिया और वह गद्दे लेकर आ गए और VC ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए। अचानक कुछ स्टूडेंट्स ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। VC ऑफिस के बाहर काफी उत्पाद मचाया। मैंने ऐसा भयंकर दृश्य कभी नहीं देखा। पूरी नौकरी यहीं पर रही है। बच्चे शांत थे। एकदम उग्र हो गए। सवाल: पहले कोई बातचीत नहीं हुई? रजिस्ट्रार: हमने बच्चों से कहा था कि मीटिंग कर लेते हैं। अचानक स्टूडेंट्स ने VC आवास पर पत्थरबाजी की। यहां तक मेरे (रजिस्ट्रार) आवास पर 3 से 4 बार पत्थर फेंके और नेम प्लेट तक तोड़ दी। सवाल: उस समय पुलिस भी मौजूद नहीं थी, क्या सूचना नहीं दी थी? रजिस्ट्रार: मैं सुबह से पुलिस को बार-बार सूचना दे रहा था। इसकी मेरे पास कॉल रिकॉर्डिंग भी है। शाम 7 बजे भी मैंने खुद DSP सुनील कुमार को फोन किया। उन्होंने जवाब में कहा कि इसमें मेरा काम नहीं है। आप इस बारे में सिविल लाइन थाना इंचार्ज से बात करो। उस समय पुलिस बड़ी लेट आई। हालांकि, दिनभर पुलिस समय-समय पर आकर चक्कर लगा रही थी और खुद थाना प्रभारी भी आए थे। झगड़े के बाद रात को मेरी DSP व SP से फोन पर बात हुई थी। सवाल: लाठीचार्ज की नौबत कैसे आई? रजिस्ट्रार: स्टूडेंट्स अचानक उग्र हो गए और पत्थरबाजी पर उतर आए। सवाल: लाठीचार्ज का आदेश किसने दिया? आप भी तो वहां मौजूद थे। रजिस्ट्रार: नहीं, सभी फ्री हैंड थे। आदेश किसी ने नहीं दिया। स्टूडेंट्स उपद्रव कर रहे थे तो उन दोनों से यह हो गया। सवाल: प्रोफेसर राधेश्याम और सिक्योरिटी पर आरोप है। उन पर यूनिवर्सिटी की ओर से कोई कार्रवाई हुई? रजिस्ट्रार: हमने यूनिवर्सिटी प्रशासन की मीटिंग बुलाई है, उसी में कोई निर्णय लिया जाएगा। रजिस्ट्रार बोले- बजट की दिक्कत, इसलिए पॉलिसी में बदलाव रजिस्ट्रार ने बताया कि PHD के छात्र का 7-5 ग्रेड पॉइंट (OGP) है तो उसे 10 हजार रुपए स्कॉलरशिप मिलती है और PG के छात्र को 6 हजार रुपए। सरकार की ओर से समय-समय पर बजट खर्च कम करने को कहा जाता है। सरकार की बात को ध्यान में रखते हुए स्कॉलरशिप पॉलिसी में बदलाव किया है। यह नियम अभी लागू नहीं हुआ है। यूनिवर्सिटी में अगस्त से नया सेशन लागू होना है। उसी नए सेशन से यह पॉलिसी लागू होनी थी। अगर टेबल पर बात होती तो यह फैसला संभवत: टल जाता। यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप देने में करीब 4 से 5 करोड़ रुपए सालाना खर्च होते हैं। ऐसे में बजट की दिक्कत है। इसलिए यह बदलाव किया था। SHO बोले- पता लगा रहे लाठीचार्ज आदेश किसने दिए सिविल लाइन थाने के SHO विकास कुमार ने कहा कि पुलिस समय पर मौके पर पहुंच गई थी और आवश्यकतानुसार पुलिस बल बुला लिया गया था। लाठीचार्ज के संबंध में उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, ताकि यह पता चल सके कि इसके आदेश किसने दिए थे। मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। यूनिवर्सिटी के सिक्योरिटी गार्ड्स की पुलिस जैसी वर्दी यूनिवर्सिटी के कुछ स्टूडेंट्स ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इस पूरे केस में जो वीडियो सामने आए हैं, उसमें सबसे बड़ी बात यह है कि यूनिवर्सिटी के सिक्योरिटी गार्ड्स ने पुलिस जैसी की वर्दी पहनी हुई है। यूनिवर्सिटी से संबंध नहीं रखने वाले लोग एक बार वीडियो देखकर तो यहीं सोचेंगे कि पुलिस ही लाठीचार्ज कर रही है। हालांकि, पुलिस ने पहले ही क्लियर कर दिया था कि इसमें उनका कोई रोल नहीं है। उन्हें तो लाठीचार्ज की कोई सूचना ही नहीं थी। --------------------------- हिसार HAU में हुई लाठीचार्ज की खबर भी पढ़िए... हिसार की यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स पर लाठीचार्ज:स्कॉलरशिप मांग रहे 20 छात्र घायल; सिक्योरिटी इंचार्ज-रजिस्ट्रार समेत 8 पर FIR हरियाणा के हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (CCHAU) में वाइस चांसलर (VC) आवास के बाहर सिक्योरिटी गार्ड्स ने स्टूडेंट्स पर लाठीचार्ज कर दिया। इसमें 20 से ज्यादा स्टूडेंट घायल हो गए। 6 स्टूडेंट्स को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्टूडेंट्स की शिकायत पर सिविल लाइन थाने में रजिस्ट्रार, प्रोफेसर समेत 8 के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पढ़ें पूरी खबर...
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/n21AJMf
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/n21AJMf
नारनौल में कांग्रेस के प्रभारी सांसद कुलदीप इंदौरा आज आएंगे:चार दिनों तक लेंगे जिला महेंद्रगढ़ के कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं की बैठक
हरियाणा के नारनौल में कांग्रेस के संगठन को मजबूत करने के लिए कांग्रेस द्वारा संगठन सृजन अभियान चलाया हुआ है। इसी अभियान के तहत जिला, मंडल व बूथ स्तर पर कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। इसी के चलते आज कांग्रेस के महेंद्रगढ़ जिला के आल इंडिया कांग्रेस कमेटी प्रभारी सांसद कुलदीप इंदौरा नारनौल में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। राजस्थान के गंगानगर के सांसद कुलदीप इंदौरा जिला महेंद्रगढ़ में चार दिनों तक रहेंगे। जिसके तहत वे जिला की चारों विधानसभाओं, महेंद्रगढ़, अटेली, नांगल चौधरी व नारनौल में कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे। इस दौरान वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की फीडबैक लेंगे। इसे तहत वे वर्तमान व पूर्व विधायक, सांसद, अग्रिम संगठनों व प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों व पंचायती राज के निर्वाचित सदस्यों से कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। इसी के तहत वे 12 जून को नारनौल विधानसभा के सभी सीनियर नेताओं से सीहमा गांव में मुलाकात करेंगे। 14 जून शनिवार को वे अटेली विधानसभा के कनीना, नारनौल विधानसभा तथा महेंद्रगढ़ विधानसभा के सतनाली में ब्लाक कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक व प्रमुख नेताओं से मुलाकात करेंगे। 15 जून को वे नांगल चौधरी विधानसभा में निजामपुर तथा अटेली विधानसभा में बैठक लेंगे। जहां ब्लाक कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। इन बैठकों का उद्देश्य संगठन को मजबूत करना व ब्लाक तथा बूथ स्तर पर पार्टी के पदाधिकारियों की नियुक्ति के संबंध में चर्चा करना है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/tuFj6bd
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/tuFj6bd
फर्रुखनगर में KMP एक्सप्रेस-वे मुआवजे पर उठे सवाल:सभा में किसानों ने रखी 2 मांगे, नपा चेयरमैन बीरबल रहे शामिल
गुरुग्राम जिले के फर्रुखनगर में हरियाणा ऑरबिटल रेल कॉरिडोर के निर्माण को लेकर स्थानीय किसानों ने अपनी मांगें रखी हैं। नारायणी वाटिका में आयोजित जनसभा में सैकड़ों किसान, ग्रामीण, सरपंच और समाजसेवी एकत्र हुए। नगरपालिका चेयरमैन बीरबल सैनी की अध्यक्षता में हुई सभा में दो प्रमुख मुद्दे उठे। बिना स्टेशन रेल लाइन का नहीं लाभ किसानों की पहली मांग फर्रुखनगर-सुल्तानपुर या सुल्तानपुर झील के नाम से रेलवे स्टेशन की स्थापना है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना स्टेशन के रेल लाइन का क्षेत्र को कोई लाभ नहीं होगा। यह मांग 2023 में सांसद राव इंद्रजीत सिंह के समक्ष भी रखी गई थी। अब किसान मंत्री राव इंद्रजीत और विधायक राव नरबीर सिंह को ज्ञापन सौंपने की तैयारी कर रहे हैं। 12.50 लाख प्रति एकड़ मुआवजा मिला था वहीं दूसरा मुद्दा KMP एक्सप्रेसवे के लिए अधिगृहीत जमीन का मुआवजा है। 2006 में किसानों को 12.50 लाख प्रति एकड़ मुआवजा मिला था। कोर्ट में जाने पर 2012 में यह राशि बढ़कर 43.17 लाख प्रति एकड़ हुई। कोर्ट ने इसे 62.12 लाख प्रति एकड़ करने का आदेश दिया, लेकिन HSIIDC ने मामला सुप्रीम कोर्ट में ले जाकर मुआवजा 25.20 लाख प्रति एकड़ तक सीमित करवा दिया। अब मुआवजा वापसी की नोटिस मिलने से किसानों में रोष है। सरकार के नोटिस पर भड़के ग्रामीण सरकार की ओर से किसानों को भेजे मुआवजा वापसी की नोटिस ने ग्रामीणों को भड़का दिया है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने कहा कि 2012 में दिया मुआवजा अब वापस कैसे करें। हमने कोर्ट से जो पाया, वो अब सरकार मांग रही है। ऐसे सवालों के साथ किसानों ने साफ किया कि वे न तो यह राशि लौटाएंगे, न ही चुप बैठेंगे। मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और विधायक राव नरबीर सिंह को ज्ञापन सौंपेंगे, नहीं मानने पर आंदोलन भी किया जाएगा। बोले-यह मुद्दा इज्जत और अधिकारों का इस मौके पर भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष महेश यादव, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, सरपंचगण और क्षेत्र के सैकड़ों किसान उपस्थित थे। ग्रामीणों ने चेताया कि यदि सरकार ने जल्द समाधान नहीं किया, तो वे सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेंगे। यह मुद्दा न सिर्फ मुआवजे का है, बल्कि किसानों की इज्जत और अधिकारों का भी है। फर्रुखनगर के किसान अब चुप नहीं बैठेंगे।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/AOGtN1q
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/AOGtN1q
Subscribe to:
Comments (Atom)
नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ
हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...
-
हरियाणा के नूंह जिले के आईएमटी रोजकामेव के धीरदोका गांव में मुआवजे को लेकर पिछले 5 महीने से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे 9 गांवों के किसानों न...
-
हरियाणा में करनाल के शराब के डिफॉल्टर ठेकेदार 8 साल से सरकार का लगभग 44 करोड़ रुपए डकारे बैठे है और आज तक आबकारी एवं काराधान विभाग डिफॉल्टरो...
-
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज हरियाणा आ रहे हैं। राहुल के इस दौरे को सिर्फ एक राजनीतिक यात्रा नहीं, बल्कि कांग्रेस संगठन को 11 सा...