फतेहाबाद | दरियापुर के आदर्श सीनियर सेकंडरी स्कूल में एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 2 से 5वीं कक्षा के छात्रों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन किया और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नृत्य शिक्षक अनुज और अभिषेक ने छात्रों के प्रदर्शन को निर्देशित किया और उनकी प्रतिभा को निखारने में मदद की। स्कूल के एमडी दर्शन मेहता और प्रिंसिपल अंजलि मेहता ने छात्रों के प्रदर्शन की सराहना की और उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार प्रदान किए। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को शील्ड पुरस्कार प्रदान किए गए। इसके अलावा सभी भाग लेने वाले छात्रों को प्रतिभागिता पुरस्कार दिए गए। इस अवसर पर स्कूल के मैनेजमेंट और शिक्षकों ने छात्रों को उनकी प्रतिभा को और विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/4NaDpFz
Stay informed with our dynamic news channel, delivering breaking news, insightful analysis, and in-depth coverage of global events. We strive to keep you connected to the world, offering timely updates on politics, business, technology, culture, and more. Trust us to provide accurate, unbiased reporting, ensuring you stay ahead and well-informed. Welcome to a news channel that values truth, integrity, and your need to be in the know.
Tuesday, December 31, 2024
Monday, December 30, 2024
सोनीपत में मकान से 10 लाख के जेवर-कैश चोरी:पति-पत्नी बच्चों के पास जर्मनी गए थे; 3 माह बाद लौटे तो खाली मिली अलमारी
हरियाणा के सोनीपत में चोरों ने एक बंद पड़े मकान से करीब 10 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर और कैश चुरा लिया। मकान मालिक और उसकी पत्नी अपने बेटे के पास जर्मनी गए हुए थे। अब वापस आए तो तो घर में चोरी हुई मिली। पुलिस ने सेक्टर 27 थाने में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। सोनीपत के सेक्टर 12 में रहने वाली शकुंतला देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने पति हरीश कुमार के साथ 15 सितम्बर को अपने बच्चों के पास जर्मनी चले गए थे। वे अपनी सेक्टर 12 वाले मकान को अच्छे से ताला लगा कर गए थे। अब वह जर्मनी से आकर अपने मकान पर पहुंचे तो ताला टूटा हुआ मिला। पीछे से उनके घर में चोरी हो गई थी। अंदर भी सामान बिखरा हुआ था और बहुत सा सामान गायब मिला। शकुंतला देवी ने बताया कि उन्होंने घर को चैक किया तो पता चला कि चोर 2 सोने के कड़े जो कि 6 तोले के थे, सोने का एक नेकलेस सेट 3 तोले, चार चांदी के गिलास, चार प्लेट चांदी, चार चम्मच, दो जोड़ी पाजेब, सोने की एक रुद्राक्ष माला और अन्य जेवर व अन्य सामान और 25 हजार रुपए कैश चोरी हुआ मिला। सेक्टर 27 थाना की ASI विनीत के अनुसार, सेक्टर 12 में रहने वाली महिला ने अपने घर में चोरी की शिकायत पुलिस को की है पुलिस ने छानबीन करते हुए धारा 305,331 (4) बीएनएस में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरा से चोरों की पहचान के प्रयास कर रही है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/yoQXgDC
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/yoQXgDC
रोहतक में गाड़ी छीनने वाले 3 गिरफ्तार:झज्जर के युवकों ने जींद के युवक की छीनी थी कार, छीनी गाडी, दो मोबाइल व कागज बरामद
रोहतक पुलिस की एवीटी स्टाफ टीम ने गाड़ी छीनने की वारदात में शामिल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। वहीं पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। एवीटी स्टाफ प्रभारी निरीक्षक अनेश कुमार ने बताया कि 27 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि सांपला के छोटूराम पार्क के पास गाड़ी छीनने की वारदात को अंजाम दिया है। मोनू की शिकायत के आधार पर सांपला थाना में केस दर्ज कर तुरंत जांच शुरु की गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि जींद के गांव करेला निवासी मोनू ने अपनी गाड़ी गुरुग्राम की अमेजोन और सीएनएक्स कंपनी में लगा रखी है। 28 दिसंबर को मोनू ने अपनी गाड़ी को लेकर गुरुग्राम से चला था। सुबह करीब 6 बजे कान्हा सीएनजी पंप पर बने खोखे पर चाय पीने लगा तो वहां पर तीन युवक आए। युवकों ने मोनू से कहा कि वो यहां के लोकल हैं और उन्हें सांपला जाना है। 50/50 रुपया में वो उन्हें सांपला छोड़ दें। मोनू ने तीनों युवकों को गाड़ी में बैठा लिया। जब छोटूराम पार्क सांपला के पास पहुंचे तो युवकों ने धक्का देकर गाड़ी छीन ली। गाड़ी में मोनू के दो मोबाइल फोन, निजी कागज़, पर्स आदि थे। युवक गाड़ी में सवार होकर मौके से फरार हो गए। आरोपियों से छीनी गई गाड़ी व मोबाइल बरामद मामले की जांच एवीटी स्टाफ एएसआई अनिल ने जांच के दौरान वारदात में शामिल आरोपी झज्जर के गांव आसोदा निवासी सचिन उर्फ भोला, झज्जर के गांव रोहतक निवासी जितेंद्र उर्फ शीशी व गांव रोहद निवासी जैकी को गिरफ्तार किया है। आरोपियो की शिनाख्त परेड कराई गई। आरोपियों से छीनी हुई गाड़ी, दो मोबाइल फोन व निजी कागज बरामद किए हैं।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/SCxB8FH
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/SCxB8FH
Sunday, December 29, 2024
बच्चों के होमवर्क में दादा-दादी और नाना-नानी मेंटर की भूमिका निभाएंगे
भास्कर न्यूज | रोहतक इस बार शीतकालीन अवकाश में निपुण कार्यक्रम और राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की अनुपालना में होमवर्क में बदलाव किया है। इस बार बाल वाटिका से कक्षा पांचवीं के बच्चों को परंपरागत शिक्षण लेखन से हटकर होमवर्क दिया जाएगा। इसमें नाना-नानी, दादा-दादी और बड़े सदस्य मेंटर की भूमिका निभाएंगे, जिससे वे अपने अनुभवों के जरिए नई पीढ़ी को सामान्य ज्ञान के साथ संस्कार, मार्गदर्शन, दक्षता, कौशल व्यवहार कुशलता प्रदान करेंगे। यह सभी गतिविधियां जहां विद्यार्थी को पढ़ने-लिखने, गणना जैसे कौशल देगी, वहीं उन्हें आकलन, अनुमान लगाना, विश्लेषण, एकीकरण, प्रथक्करण, अवलोकन, प्रबंधन और प्रस्तुतीकरण सिखाएगी। होमवर्क में किए बदलाव को लेकर हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। जिला एफएलएन कोऑर्डिनेटर रुपांशी हुड्डा ने बताया कि इस बार बच्चों को निपुण कार्यक्रम के जरिए होमवर्क के लिए विभिन्न गतिविधियां करने को दी जाएगी। इसकी खास बात यह है कि वो बच्चों को अकेले नहीं, बल्कि अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर करनी होगी। वहीं, विद्यार्थी के शब्दकोष का विस्तार करेगा। इसमें बच्चों में अपनी मातृभाषा में गीत, लोकगीत, पहेलियां, कहानियां, किस्से, विचार, रिवाज, परिवार के सदस्यों की पिछली पीढ़ियों की जानकारी, परम्परा, भोजन और व्यंजन से संबंधित जानकारी प्राप्त करेंगे। ^हरियाणा स्कूल परियोजना परिषद ने इस बार बाल वाटिका 3 से कक्षा 5वीं तक के विद्यार्थियों के लिए निपुण कार्यक्रम और राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की अनुपालना में होमवर्क में बदलाव किए हैं। इनमें अनुभव आधारित शिक्षा पर जोर दिया है। इसमें बच्चों की मदद उनके दादा-दादी, नाना-नानी, अभिभावक और अन्य परिजन उनकी मदद करेंगे। इसके लिए अभिभावक शिक्षक मीटिंग का आयोजन करके उन्हें समझाया गया है। -दिलजीत सिंह, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, रोहतक।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/fPXy0C2
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/fPXy0C2
रोहतक में युवक की चाकू घोंपकर हत्या:तीन युवकों ने किया हमला, वारदात के बाद फरार, दो भाईयों में था छोटा
रोहतक के कलानौर में एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। वारदात उस समय हुई जब युवक कलानौर की धर्मशाला के पास गया हुआ था। इसी दौरान 3 आरोपियों ने युवक पर चाकू सहित अन्य हथियारों से हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं घायल को उपचार के लिए रोहतक पीजीआअई में लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया और इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान रोहतक के कलानौर स्थित वार्ड नंबर 12 निवासी करीब 22 वर्षीय प्रवीन के रूप हुई है। जो दो भाईयों में छोटा भाई था। जबकि उनको एक बहन भी है। वहीं प्रवीन कक्षा नौंवी तक पढ़ा हुआ है। फिलहाल वह घर पर ही रहता था। तीन युवकों ने की हत्या प्रवीण शनिवार रात को कलानौर की धर्मशाला की तरफ गया हुआ था। इसी दौरान तीन युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। जिसमें प्रवीन गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके सिर, आंख व अन्य शरीर पर चोट लगी हैं। जिसे उपचार के लिए कलानौर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। जहां पर चिकित्सकों ने प्रवीन को मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही कलानौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। वहीं एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और हत्या से संबंध में साक्ष्य जुटाए। जांच में जुटी पुलिस अभी तक हत्या के स्पष्ट कारणों का पता नहीं लग पाया है। कलानौर थाना प्रभारी निरीक्षक सतपाल का कहना है कि युवक की चाकू मारकर हत्या की गई है। परिजनों से पूछताछ की गई थी। लेकिन वह हत्या का कारण स्पष्ट नहीं कर सके है। वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालेगी। वहीं मृतक के फोन की कॉल डिटेल भी खंगाली जाएगी। जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/c37AlO0
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/c37AlO0
Saturday, December 28, 2024
मुंगाण गांव में खेत से सोलर पैनल की मोटर चोरी, केस दर्ज
रोहतक । मुंगाण गांव में खेत पर लगे सोलर पैनल की मोटर चोरी कर ली। गांव मुंगाण निवासी दीपक ने बताया कि उसने अपने खेत में नलकूप के पास सोलर पैनल सेट लगवा रखा है, जिसकी एक मोटर है। मंगलवार देर रात चोर चोरी कर ले गए। बुधवार की सुबह खेत पर पहुंचा तो मोटर नहीं मिली। आईएमटी पुलिस ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज किया है। मामले की जांच कराई जा रही है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/jw3DiBY
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/jw3DiBY
हरियाणा के 19 जिलों में धुंध का अलर्ट:5 जगह बारिश-ओलावृष्टि की संभावना; कल से तापमान में और गिरावट आएगी
हरियाणा में मौसम विभाग ने आज 19 जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी और चरखी दादरी शामिल हैं। यहां शीतलहर भी चलेगी। इसके अलावा करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला और यमुनानगर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। साथ ही ओलावृष्टि की भी संभावना है। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) के कृषि मौसम विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ का कहना है कि बारिश के बाद नमी से फसलों में कीटों की संख्या बढ़ जाती है, ऐसे में किसान फसलों की निगरानी करें और नजदीकी कृषि विज्ञान केंद्रों व कृषि वैज्ञानिकों की सलाह पर ही फसल पर दवा का छिड़काव करें। कल से और ठंड बढ़ेगी डॉ. खीचड़ के मुताबिक आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है। बारिश के बाद एकाएक धुंध और बढ़ेगी। इसके बाद रविवार 29 दिसंबर से हवा की दिशा बदलकर पूर्व से उत्तर-पश्चिम हो जाएगी। ऐसे में पहाड़ों की तरफ से हवा बहकर मैदानी इलाकों में प्रवेश करेगी। इससे दिन और रात दोनों का तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। पश्चिमी विक्षोभ के चलते 29 दिसंबर से पूरे प्रदेश में सुबह के समय कोहरा छाने की संभावना है। इससे सुबह के समय आने-जाने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। कोहरे के चलते प्रशासन की तरफ से वाहनों को आराम से चलाने का आह्वान किया गया है। एक दिन पहले 5 जिलों में ओले गिरे वहीं एक दिन पहले शुक्रवार को हिसार, सिरसा, भिवानी, फतेहाबाद और कैथल जिले के कई गांवों में ओलावृष्टि हुई। इससे फसलें पूरी तरह तबाह हो गई। सबसे ज्यादा नुकसान गेहूं, सरसों और चने को हुआ। इसके अलावा सब्जियों की फसल भी इन जिलों में खराब हो गई है। अखिल भारतीय किसान सभा के हिसार जिला प्रधान और राज्य उपप्रधान शमशेर सिंह नंबरदार ने बताया कि जहां-जहां ओले गिरे हैं, फसलों को भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में जमीन गीली रहने से दोबारा बिजाई भी नहीं हो सकती। किसान पर भारी मार पड़ी है। मेरी सरकार से मांग है कि जहां ओलावृष्टि से फसल खराब हुई है, वहां 40 हजार रुपए प्रति एकड़ तक मुआवजा दिया जाना चाहिए। बच्चों ने स्कूल की दीवार फांदी भिवानी में शुक्रवार को हुई बारिश के बाद स्कूल के बच्चे दीवार फांदकर घर जाते दिखे। घटना बवानी खेड़ा के ढ़ाणी यादव स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूल की है। यहां शुक्रवार को बारिश के कारण स्कूल के सामने स्थित गली में पानी जमा हो गया, जिसकी वजह से बच्चे वहां से नहीं निकल पाए। उन्हें मजबूर होकर दीवार फांदकर जाना पड़ा।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/hfHc7LG
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/hfHc7LG
Subscribe to:
Comments (Atom)
नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ
हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...
-
हरियाणा के नूंह जिले के आईएमटी रोजकामेव के धीरदोका गांव में मुआवजे को लेकर पिछले 5 महीने से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे 9 गांवों के किसानों न...
-
हरियाणा में करनाल के शराब के डिफॉल्टर ठेकेदार 8 साल से सरकार का लगभग 44 करोड़ रुपए डकारे बैठे है और आज तक आबकारी एवं काराधान विभाग डिफॉल्टरो...
-
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज हरियाणा आ रहे हैं। राहुल के इस दौरे को सिर्फ एक राजनीतिक यात्रा नहीं, बल्कि कांग्रेस संगठन को 11 सा...