Sunday, June 30, 2024

करनाल में वर्क वीजा के नाम ठगी:UK से वापस लौटी बेटी के दिए 9 लाख, 2023 से था आरोपी संपर्क में

हरियाणा में करनाल के घरौंडा में वर्क वीजा के नाम पर 9 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। वहीं घरौंडा थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। नसीब विहार कॉलोनी निवासी राजेश पुत्र अर्जुन दास और उनकी बेटी कनिका ने आरोप लगाया है कि जोगिन्द्र पुत्र राजेश और रजत गवासकर ने उन्हें वर्क वीजा दिलाने का झांसा देकर 9 लाख रुपये की ठगी की। शिकायतकर्ता के अनुसार, जोगिन्द्र और रजत मई 2023 में उनके संपर्क में आए और विदेश भेजने का दावा किया। वर्क वीजा के नाम पर ठगी कनिका 10 फरवरी 2022 को स्टूडेंट वीजा पर UK गई थी, जिसका वीजा 6 अगस्त 2023 तक वैध था। जोगिन्द्र ने कनिका को वर्क वीजा दिलाने का आश्वासन दिया। इस पर कनिका ने 5 लाख रुपए जोगिन्द्र के खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद 4 जुलाई और 6 जुलाई को 2.5-2.5 लाख रुपए और ट्रांसफर किए गए। धोखाधड़ी का खुलासा ​​​​​​​आरोप है कि 5 लाख रुपए लेने के बाद भी जोगिन्द्र और रजत ने कनिका को वर्क वीजा नहीं दिलवाया। 4 अगस्त को कनिका का स्टूडेंट वीजा खत्म होने पर वह वापस भारत आ गई। बार-बार कहने पर भी जोगिन्द्र और रजत टालमटोल करने लगे और 4 लाख रुपए और मांगने लगे। उन्होंने धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो पहले से दिए गए 5 लाख रुपए भी वापस नहीं मिलेंगे। दबाव में आकर पैसे दिए ​​​​​​​दबाव में आकर 9 अगस्त को 2 लाख रुपए और 23 अगस्त को 2 लाख रुपए जोगिन्द्र के खाते में जमा किए गए। इसके बाद भी कोई ठोस जवाब नहीं मिला। नवंबर 2023 में पंचायत के बाद आरोपियों ने 10 नवंबर की डेट का 9.30 लाख रुपये का चेक दिया, जो गलत हस्ताक्षर की वजह से पास नहीं हुआ। धमकियों का सामनाकॉल करने पर आरोपियों ने धमकी दी कि वे कोई पैसा नहीं देंगे और दोबारा मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ितों का आरोप है कि वर्क वीजा के नाम पर 9 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई है। शिकायत पर मामला दर्ज ​​​​​​​घरौंड़ा थाना के जांच अधिकारी प्रवीन कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर जोगिन्द्र और रजत के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/oLenQyF

करनाल में संदिग्ध परिस्थितियों में 2 नाबालिग लापता:मंदिर के लिए निकली, वापस नहीं लौटी, दूसरे मामले में परिजनों को युवक पर शक

हरियाणा में करनाल जिले के तरावड़ी थाना क्षेत्र में दो नाबालिग संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई हैं। परिजनों ने एक युवक पर उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है, जबकि दूसरे मामले में भी परिजनों ने एक अन्य युवक पर शक जताया है। पुलिस ने दोनों शिकायतों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पिता, बहन घर पर नहीं पहले मामले में नाबालिग के पिता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि 29 जून को सुबह 8 बजे जब हम काम के लिए घर से निकले तो मेरी 15 वर्षीय बेटी घर पर नहीं थी। सुबह 9 बजे हमारी दूसरी बेटी ने हमें बताया कि पिता और बहन घर पर नहीं हैं। जिसके बाद हमने उसकी तलाश शुरू की। तो हमने उसकी तलाश शुरू कर दी। जिसके बाद हमें पता चला कि लोहार माजरा का एक युवक उसे बहला-फुसलाकर घर से ले गया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि 20 दिन पहले मेरी बेटी घड़ौला गांव में अपनी मौसी के घर पर थी। वहां आरोपी युवक मेरी बेटी का पीछा करने लगा था। मैंने उसे कई बार समझाया, लेकिन वह नहीं माना। जब हम अपनी बेटी को अपने घर ले आए तो वह मेरी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया। मंदिर के नाम पर घर से निकली नाबालिग दूसरे मामले में तरावड़ी की एक कॉलोनी से नाबालिग लापता हो गई है। शिकायतकर्ता मां ने पुलिस को बताया है कि उसकी बेटी 29 जून को सुबह छह बजे दयाराम मंदिर के नाम पर घर से निकली थी। उसने कहा था कि वह पूजा करने जा रही है, लेकिन वह वापस नहीं लौटी। जिसके बाद उसकी तलाश की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसकी बेटी को तरावड़ी का ही एक युवक बहला-फुसलाकर ले गया है। आरोपी के चचेरे भाई को इस बारे में सब पता है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। पुलिस तलाश में जुटी तरावड़ी थाने के जांच अधिकारी कैलाश चंद ने बताया कि नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपहरण करने की शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 363, 366-ए आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है। दूसरे मामले में धारा 346 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों की तलाश जारी है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/PwtM1az

टीम इंडिया के वर्ल्ड चैंपियन बनने पर हरियाणा-पंजाब में जश्न:अंबाला में JCB पर चढ़कर डांस, लुधियाना में सड़क पर भांगड़ा, शिमला में आतिशबाजी

भारत ने 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम ने 7 रन से साउथ अफ्रीका की टीम को फाइनल में हरा दिया। एक समय ऐसा लग रहा था कि साउथ अफ्रीका की टीम 177 रन का टारगेट आसानी से चेज कर लेगी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका के हाथों से जीत छीन ली। टीम इंडिया की जीत के बाद हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल समेत देशभर में जश्न मनाया जा रहा है। लोग डांस कर रहे हैं तो कुछ दिवाली की तरह पटाखे जलाकर खुशी मना रहे हैं। सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए अपडेट्स...

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/1xRLYbq

Saturday, June 29, 2024

हरियाणा के सरकारी स्कूलों में 4 लाख फर्जी दाखिले:स्कॉलरशिप-यूनिफॉर्म के नाम पर सरकारी फंड का मिसयूज किया; CBI ने 3 FIR दर्ज कीं

हरियाणा के सरकारी स्कूलों में वर्ष 2014 से 2016 के बीच 4 लाख फर्जी दाखिले करने के मामले में चंडीगढ़ CBI ने अब 3 FIR दर्ज की हैं। छात्रवृति, वर्दी और मिड-डे मील के लिए सरकार से मिलने वाले फंड में गबन के लिए कागजी दाखिले किए गए थे। मामले में सरकारी कर्मी द्वारा गलत दस्तावेज तैयार करने, धोखाधड़ी, जालसाजी, आपराधिक साजिश रचने समेत भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धाराएं लगाई गई हैं। इससे पहले स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने कई साल तक इसी मामले की जांच कर 7 FIR दर्ज की थीं। इस मामले में 2 बार विजिलेंस की विशेष जांच टीम (SIT) भी बनी। 3 स्तर पर जांच कर रिपोर्ट पेश की, लेकिन पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट जांच से संतुष्ट नहीं हुआ। हाई कोर्ट ने एक अपील केस में 30 मार्च, 2018 को दर्ज मामले में नवंबर 2019 को फैसला सुनाते हुए जांच CBI को सौंपी थी। कोर्ट ने CBI को 3 महीने में जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे। अब करीब 4 साल बाद CBI ने केस दर्ज कर नए सिरे से जांच शुरू कर दी है। इन मामलों की जांच CBI की ASP सीमा पाहुजा और DSP राजीव गुलाटी को सौंपी गई है। कितने का घोटाला? एक दशक बाद भी आंकड़ा स्पष्ट नहीं सालों की जांच के बाद भी अभी तक किसी भी FIR में यह स्पष्ट नहीं है कि कुल कितने का वित्तीय घोटाला हुआ है। इतना जरूर कहा गया कि छात्रवृति, वर्दी, मिड-डे मील के लिए मिलने वाले फंड में गबन किया गया। CBI में दर्ज FIR के मुताबिक हरियाणा के विभिन्न जिलों में 4 लाख से अधिक स्टूडेंट का दाखिला दिखाकर वित्तीय गबन किया गया। गबन करने वालों ने इन 4 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स के लिए अध्यापकों की आवश्यकता दिखाई गई थी। इस मामले में शक के दायरे में प्राथमिक शिक्षा विभाग है। पहले विजिलेंस और अब CBI ने भी किसी को नामजद नहीं किया है। अब फिर से संबंधित जिम्मेदारों से पूछताछ हो सकती है। कब खुलासा? गेस्ट टीचर केस में आंकड़ों से खुली परतें जून 2015 में शिक्षा विभाग ने 719 गेस्ट टीचरों को हटाने का नोटिस जारी किया। गेस्ट टीचर हाईकोर्ट पहुंचे। कोर्ट ने 6 जुलाई, 2015 को याचिका खारिज कर दी। रिव्यू पिटीशन भी नहीं मानी। सितंबर, 2015 में डबल बेंच में पहुंचे। सरकार को नोटिस जारी हुआ। वहां जवाब में सरकार ने बताया कि सरकारी स्कूलों में छात्र घट गए हैं। कोर्ट ने रिकॉर्ड मांगा तो सामने आया कि 22 लाख बच्चों में 4 लाख के दाखिले फर्जी हैं। कोर्ट ने सरकारी धन की हेराफेरी की आशंका जताते हुए जांच कराने को कहा, जो उस वक्त नहीं कराई। कोर्ट ने शिक्षा विभाग के ACS को बुलाया। ब्लॉक व जिला स्तर पर जांच हुई, कोर्ट संतुष्ट नहीं हुआ तो विजिलेंस को सौंपी। कैसे बढ़ती गई जांच? दो बार SIT गठित, जिलों में टीमें बनीं गुरुग्राम विजिलेंस के SP हामिद अख्तर, विजिलेंस ब्यूरो पंचकूला मुख्यालय की IG चारू बाली ने जांच की। फिर SIT बनी। रोहतक, हिसार, गुरुग्राम रेंज के स्कूलों में जांच के बाद मार्च-अप्रैल 2018 में 7 FIR दर्ज हुईं। गुरुग्राम के 10 स्कूलों में सामने आया कि 5,298 बच्चों का दाखिला था, लेकिन वार्षिक परीक्षा में 4232 ही बैठे। मार्च 2019 में नए सिरे से SIT बनाने की अनुमति मांगी गई। फिर 200 विजिलेंस कर्मियों ने 12,924 स्कूलों में प्रोफार्मा के जरिये डेटा मिलान किया। करनाल, पानीपत व जींद में 50,687 बच्चे नहीं मिले। अम्बाला में फर्जी दाखिले मिले। हिसार, भिवानी, सिरसा व फतेहाबाद जिलों में 5,735 बच्चे अनुपस्थित मिले। रोहतक, सोनीपत व झज्जर में सब कुछ ठीक मिला। क्यों जांच मुश्किल? छात्रों के पते अधूरे थे, दस्तावेजों में एंट्री नहीं हैरान करने वाली बात थी कि गैर-हाजिरी के चलते नाम न काटने का नियम था। ऐसे में शैक्षणिक सत्र में छात्रों की संख्या में इतना बड़ा अंतर आना सहज नहीं था। ट्रांसफर/स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट और ड्रॉपआउट केसों को लेकर स्कूल के रिकॉर्ड में एंट्री होनी चाहिए थी। कई स्कूलों में बच्चों की गैर-मौजूदगी के चलते उनका नाम काट देना बताया गया, जबकि स्कूल से नाम न काटने की पॉलिसी थी। वहीं स्टूडेंट्स के पते भी अधूरे पाए गए थे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/EWI4rcP

अमित शाह आज हरियाणा में:लोकसभा में 5 सीटें हारी भाजपा; 46 विधानसभा सीटों पर पिछड़ी, 11% वोट शेयर गंवाया, हैट्रिक की चुनौती

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज हरियाणा दौरे पर हैं। वह पचंकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में सुबह 11 बजे बैठक करेंगे। इसमें करीब 4500 कार्यकर्ताओं हिस्सा लेंगे। बैठक में मुख्यमंत्री नायब सैनी, केंद्रीय मंत्री एवं चुनाव प्रभारी धमेंद्र प्रधान, सह प्रभारी बिप्लब कुमार देब, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल भी शामिल होंगे। बैठक का मुख्य उद्देश्य इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव हैं। साथ ही वह लोकसभा चुनाव में हरियाणा की स्थिति पर भी चर्चा करेंगे। चुनाव में हरियाणा में भाजपा सिर्फ 5 लोकसभा सीट ही जीत पाई थी। 90 विधानसभाओं में भाजपा 42 सीटों पर ही आगे रही। भाजपा को 46.06 वोट प्रतिशत मिले हैं, जबकि 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा का 58 प्रतिशत वोट शेयर था। 5 सालों में पार्टी का प्रदेश में 11.06 वोट प्रतिशत घटा है। भाजपा विधानसभा चुनाव से पहले वोट प्रतिशत को मजबूत करना चाहती है। दूसरे सत्र में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे शाह कार्यकर्ताओं से बैठक करने के बाद अमित शाह 1 बजे से शाम 5 बजे तक विस्तृत प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगे। इसमें हर विधानसभा क्षेत्र से 50-50 कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है। इनमें जिला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, मोर्चा के जिला अध्यक्ष, विभागों के संयोजक, सह संयोजक, सांसद, विधायक, पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक, चेयरमैन, पूर्व चेयरमैन, एमसी, बीडीसी सदस्य, 2014, 2019 और 2024 में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी भी शामिल होंगे। बैठक में मुख्यमंत्री से लेकर मंडल अध्यक्ष तक वर्करों की एंट्री पहचान पत्र से होगी। इस पहचान पत्र पर सबका अलग सीरियल नंबर होगा। इसमें नाम, विधानसभा और पद लिखा होगा। इन कारणों से भाजपा हरियाणा में 5 सीटें हारी… 1. सत्ता विरोधी लहर राज्य में 10 साल से सत्तारूढ़ भाजपा की सरकार के प्रति लोगों में जबरदस्त एंटी इनकंबेंसी है, ये लोकसभा चुनाव नतीजों ने साबित कर दिया। जनता अपनी नाराजगी जगह-जगह खुलकर जाहिर भी करती रही लेकिन राज्य इकाई के नेता बिल्ली को देखकर आंखें बंद कर लेने वाले कबूतर की तरह उसकी अनदेखी करते रहे। ऐसे में जैसे ही मौका मिला, पब्लिक ने वोटों के जरिये अपनी बात कह दी। 2. जाटों-किसानों की नाराजगी हरियाणा के जाट और किसान भाजपा से नाराज हैं। इस फैक्ट से वाकिफ होने के बावजूद, राज्य सरकार में न केवल इन दोनों वर्गों की अनदेखी जारी रही, बल्कि गैर जाट की राजनीति को बढ़ावा देते हुए एक तरह से इनके जख्मों पर नमक छिड़कने का काम भी किया गया। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान सिरसा संसदीय हलके समेत कई दूसरी जगहों पर BJP नेताओं का विरोध करने वाले किसानों पर धड़ाधड़ मुकदमे दर्ज कराए गए। इसका नुकसान सिरसा, हिसार, अंबाला और कुछ हद तक कुरुक्षेत्र में पार्टी को चुकाना पड़ा। 3. चेहरे बदलने के दांव खारिज लोकसभा चुनाव की घोषणा से महीनेभर पहले BJP के केंद्रीय नेतृत्व को हरियाणा की ग्राउंड रिएलिटी का इनपुट मिल गया था। इसके बाद पार्टी ने सिरसा, सोनीपत और करनाल में अपने सिटिंग सांसदों के टिकट काट दिए। राज्य में CM चेहरा भी बदल दिया गया लेकिन हालात से निपटने के इन टेंपरेरी तौर-तरीकों को लोगों ने खारिज कर दिया। 4. बेरोजगारी की मार बढ़ती बेरोजगारी इस चुनाव में भाजपा कैंडिडेट्स पर भारी पड़ी। बेरोजगारी दर में हरियाणा देशभर के राज्यों में टॉप पर पहुंच गया। 21 जुलाई 2023 को खुद मोदी सरकार ने संसद में स्वीकार किया कि हरियाणा में बीते 8 बरसों में बेरोजगारी दर 3 गुना बढ़ चुकी है।तत्कालीन श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने संसद में बताया कि हरियाणा में वर्ष 2013-14 (प्रदेश में तब कांग्रेस की सरकार थी) में बेरोजगारी दर 2.9% थी जो 2021-22 में बढ़कर 9% पर पहुंच गई। इसी टाइम पीरियड में राष्ट्रीय स्तर पर बेरोजगारी दर 4.1% थी। इसके अलावा पिछले साढ़े 9 बरसों में राज्य की मनोहर सरकार ने जो भर्तियां निकालीं, उनमें से ज्यादातर कोर्ट-कचहरी के कारण सिरे नहीं चढ़ पाई। कांग्रेस नेता इसे सही तरह भुनाने में कामयाब रहे। 5. पोर्टल राज से परेशानी हरियाणा में BJP के साढ़े 9 साल के शासनकाल में सरकारी स्कीम्स को ऑनलाइन करने और करप्शन रोकने के नाम पर धड़ाधड़ पोर्टल शुरू किए गए। CM रहते हुए मनोहर लाल खट्‌टर का इस पर खास जोर रहा। आज राज्य में लगभग हर सरकारी योजना से जुड़ा अलग पोर्टल है। 13 सितंबर 2023 को तो खट्‌टर ने एक साथ 6 स्कीम शुरू करते हुए उनके पोर्टल शुरू कर दिए थे। इनमें CM आवास योजना व पोर्टल, नो-लिटिगेशन पोर्टल, प्रो-ओबीसी प्रमाण पत्र पोर्टल, ई-रवन्ना पोर्टल व ई-भूमि का पोर्टल शामिल था।खेतीबाड़ी करने वालों को बीज लेने से लेकर फसल बेचने और खराब फसलों के मुआवजे के लिए भी पोर्टल पर अप्लाई करना अनिवार्य बना दिया गया। इससे करप्शन तो कम हुआ लेकिन इंटरनेट कनेक्टिवटी और दूसरे इश्यूज के कारण बहुत सारे लोग परेशान भी होने लगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने यह मुद्दा लगातार उठाया। उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि हरियाणा में सरकार की जगह पोर्टल-राज चल रहा है। 6. अग्निवीर का मुद्दा हरियाणा से हर साल बड़ी संख्या में नौजवान सेना में जाते हैं। राज्य के रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, झज्जर, रोहतक, भिवानी, सोनीपत से बड़ी संख्या में लोग सेना में जाते हैं। दक्षिणी हरियाणा खासकर अहीरवाल में सेना की वर्दी पहनने को लेकर खास तरह का दीवानापन दिखता है। मोदी सरकार ने जब सेना में भर्ती से जुड़ी अग्निवीर स्कीम लॉन्च की, उस समय अकेले अहीरवाल में लगभग 50 हजार युवा आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे थे। जाहिर है कि ये युवा और इनके परिवार वाले अग्निवीर स्कीम के खिलाफ थे। इस नाराजगी को भाजपा ने गंभीरता से नहीं लिया जबकि कांग्रेस ने इसे अच्छी तरह भुनाया। 7. विधायकों-मंत्रियों का वर्किंग स्टाइल हरियाणा में BJP विधायकों और मंत्रियों के वर्किंग स्टाइल को लेकर भी लोगों में नाराजगी रही। यही वजह रही कि पार्टी ने जब मनोहर लाल को हटाकर नायब सिंह सैनी को CM बनाया तो ज्यादातर मंत्री भी बदल डाले। हालांकि इससे कोई खास फायदा पार्टी को होता हुआ नजर नहीं आया।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/dU7rghw

Friday, June 28, 2024

हरियाणा में बदमाशों का खौफ, हिसार में मार्केट बंद:4 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, अनाजमंडी और ऑटो मार्केट बंद रहेगी

हरियाणा में बदमाशा बेखौफ हो गए हैं। खासकर हिसार में एक के बाद एक व्यापारियों को डराया और धमकाया जा रहा है। विदेशी नंबरों से धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। जहां सरकार ने एक्शन लेते हुए हिसार एसपी मोहित हांडा का ट्रांसफर कर दिया वहीं घटना के 4 दिन बीत जाने के बाद भी हिसार पुलिस आरोपितों तक नहीं पहुंच पाई है। इसी के चलते ऑटो मार्केट के व्यापार आज दुकानें बंद कर विरोध जताएंगे। व्यापारी नेता बजरंग दास गर्ग के नेतृत्व में व्यापारी दुकान नंबर 28 के सामने प्रदर्शन करेंगे और हरियाणा सरकार और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करेंगे। वहीं घटना के बाद से ही पुलिस ऑटो मार्केट में मुस्तैद दिखाई दे रही है। पुलिस ने जिले भर में नाकों को एक्टिव कर दिया और 20 अतिरिक्त नाके लगाए गए हैं। इन नाकों पर दो-दो शिफ्ट में पुलिस 24 घंटे तैनात रहेगी। पुलिस की ओर से सिरसा चुंगी, सेक्टर 33, बरवाला चुंगी, नाका रायपुर रोड, मिर्जापुर चौक, एटीएम थाना चौक पर, शिव कालोनी फाटक, पटेल नगर, तोशाम रोड पर आधार अस्पताल के पास , बालसमंद चौक, राजगढ़ रोड, कैमरी रोड, भानू चौक, निरंकारी भवन चौक, जिंदल चौक, सुरेवाला चौक, पड़ाव चौक पर नाकाबंदी की गई है। महेंद्रा शोरूम पर सोमवार की थी फायरिंग हिसार में पहली घटना सोमवार को हुई थी। नई ऑटो मार्केट में इनेलो नेता राम भगत गुप्ता के महेंद्रा शोरूम पर बदमाशों ने 30 राउंड फायर कर 5 करोड़ की फिरौती मांगी थी। बदमाश खुले आम पुलिस को चुनौती देते हुए हवाई फायर कर और शोरूम पर फायरिंग करके गए थे मगर आरोपितों की पहचान हो जाने के बाद भी पुलिस आरेपितों को नहीं पकड़ पाई है। इसके बाद मंगलवार रात को हिसार की ऑटो मार्केट के भीम ऑटो मोबाईल के मालिक से दो करोड़ की रंगदारी मांगी गई है। दुकान मालिक ने बताया कि "उनके पास सोमवार रात 9 बजे एक वाइस कॉल आई। मैंने फोन पर बात की तो उसने कहा मैं बोल रहा हूं। अभी महेंद्रा एजेंसी पर गोली चली थी। भाई तू भी 2 करोड़ रुपये तैयार कर ले। एक हफ्ते का समय है। इसके बाद ऑटो मार्केट में ही गोयल तिरपाल हाउस संचालक से 2 करोड़ की रंगदारी मांगी गई। इन तीनों मामलों के बाद ऑटो मार्केट के व्यापारी खफा हैं। नंबर ब्लैक लिस्ट में डाला तो दूसरे नंबर पर आडिया मैसेज भेजा तिरपाल व्यापारी मनीष गोयल उर्फ मोनी ने बताया कि वो मंगलवार को अमृतसर गए हुए थे। पहले विदेशी नंबर से उनके बेटे के पास काल की। कई बार काल आने के उनके बेटे ने नंबर को ब्लॉक कर दिया। इसके बाद उनके पास दो काल आई। बात नहीं हो पाई तो वाइस मैसेज भेज दिया। मैसेज सुनकर वो भी एक दम सहम गया। बुधवार को अपने भाइयों को घटना के बारे में बताया। इसके बाद पुलिस को सूचित किया। वीरवार को डीएसपी सत्यपाल सिंह यादव आए थे। उन्होंने आश्वासन दिया है की धमकी देने वाले जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। सुरक्षा के लिए एक पुलिस कर्मी तैनात किया गया है। राजीव जैन और पूर्व मेयर ने की कारोबारियों से मुलाकात मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव जैन ने पीड़ितों से मुलाकात की। उनके साथ पूर्व मेयर गौतम सरदाना भी मौजूद रहे। जैन ने डीजीपी शत्रुजीत कपूर से फोन पर बातचीत करवाकर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही सारे मामले को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह से मिलेंगे। प्रदेश के व्यापारी को सुरक्षित वातावरण देने और अपनी सुरक्षा के लिए प्राथमिकता के आधार पर हथियार के लाइसेंस जारी करने का आग्रह करेंगे। राजीव जैन वीरवार को पूर्व मेयर गौतम सरदाना,आढ़ती एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष राम अवतार तायल और वैश्य महासम्मेलन हिसार के महासचिव वीरेंद्र गुप्ता के साथ सुप्रीम आटो मोबाइल के मालिक संजय गुप्ता से हुई गोलीबारी की घटना की जानकारी ली। आटो मार्केट के तीन फेज में 30 हजार लोग करते हैं काम 1970 के दशक से बनी आटो मार्केट में कारोबारियों की एक नई बल्कि कई पीढ़ियों अपना व्यापार चला रही है। इस मार्केट में 1300 से ज्यादा दुकानें हैं, जिनमें साइकिल से लेकर कार, बस, बाइक ट्रक समेत हर वाहन का काम किया जाता है। यहां पर करीब 15 हजार लोग काम करते हैं। मार्केट का करीब 5 करोड़ का रोजाना का कारोबार है। इतना ही नहीं इस मार्केट में हरियाणा ही नहीं दूसरे राज्यों से भी ट्रक समेत अन्य वाहन काम के लिए आते हैं। इनमें पंजाब,राजस्थान, हिमाचल, उत्तरप्रदेश और दिल्ली शामिल हैं। ऐसे में एक दिन मार्केट बंद होने से व्यापारी और आमजन दोनों को नुकसान होगा। आज बंद करेंगे ऑटो मार्केट व अनाज मंडी हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा आटो मार्केट व शहर में व्यापारियों के साथ अनेकों जगह मीटिंग लेने के बाद पैदल मार्च निकाला गया। 28 जून को पूरी तरह आटो मार्केट व नई अनाज मंडी बंद करने का आह्वान किया। बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा में लगातार फिरौती, लूटपाट की वारदातें होना बहुत बड़ा चिंता का विषय है। हरियाणा में लगातार अपराध बढ़ने के कारण प्रदेश का व्यापारी व आम जनता अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए भारी चिंतित है। सरकार अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों को पकड़ने में पूरी तरह से विफल सिद्ध हुई है इसलिए अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। जब तक सरकार अपराधियों का पक्का चीरा नहीं लगाएगी तब तक अपराध पर अंकुश लगाना बड़ा भारी मुश्किल है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/mECPrVA

करनाल में युवक से 15.65 लाख की ठगी:विदेश भेजने के नाम ऐंठे 30 लाख, फर्जी वीजा थमाया, पैसे मांगने पर धमकाया

हरियाणा के करनाल के कुडलान गांव के एक व्यक्ति से विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 15.65 लाख रुपये की ठगी हुई है। पीड़ित अपने भांजे, मामा के बेटे और दोस्त को वर्क परमिट पर ऑस्ट्रेलिया भेजना चाहता था। आरोपियों ने पीड़ित को फर्जी वीजा थमा दिया। जब ठगी का खुलासा हुआ और पीड़ित ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने उसे जातिसूचक शब्द कहे और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की और पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। कैसे हुई शुरुआत? मार्च-अप्रैल 2023 में राकेश की मुलाकात करनाल में एक रैली के दौरान प्रदीप नाम के व्यक्ति से हुई, जिसने खुद को लोगों को विदेश भेजने का एक्सपर्ट बताया। प्रदीप ने राकेश को भरोसा दिलाया कि वह कई युवकों को विदेश भेज चुका है और इस समय ऑस्ट्रेलिया में वर्क परमिट खुले हैं। राकेश ने अपने भांजे सागर, मामा के बेटे प्रवीण और दोस्त रिंकू को ऑस्ट्रेलिया भेजने की बात कही। प्रत्येक व्यक्ति के लिए 12-12 लाख रुपए का अमाउंट तय किया गया, यानी 36 लाख में डील हो गई। पीड़ित ने सभी कागजात प्रदीप को सौंपे। प्रदीप और उसके साथियों ने 15.65 लाख रुपये की मांग की, जिसे राकेश ने नगद और ऑनलाइन माध्यम से चुका दिया। इसके बाद उन्होंने राकेश को फर्जी वीजा दिए और और पैसे की मांग की। धोखाधड़ी का पर्दाफाश प्रदीप ने तीनों के वीजा राकेश को सौंप दिए, लेकिन राकेश को वीजा पर शक हो गया। राकेश ने वीजा की जांच कराई तो वे फर्जी निकले। जब राकेश ने प्रदीप और उसके साथियों से अपने पैसे वापस मांगे तो उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी और जातिसूचक गाली-गलौज की। राकेश को धमकाया गया कि उनके बड़े गुंडों और अफसरों से संबंध हैं और अगर उसने अपने पैसे वापस मांगे तो अंजाम बुरा होगा। राकेश ने यह भी बताया कि आरोपियों ने उससे सिक्योरिटी के तौर पर एक चेक भी लिया था, जो अभी भी उसके पास है। राकेश ने पुलिस से उसे भी वापस दिलाने की मांग की है। मानसिक प्रताड़ना राकेश ने बताया कि प्रदीप और उसके साथी उसे बार-बार अपने ऑफिस बुलाते थे और वहां अवैध हथियार दिखाकर डराते थे। राकेश ने पुलिस से इन आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और उसे न्याय दिलाने की अपील की है। पुलिस कार्रवाई असंध थाना के जांच अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि राकेश की शिकायत के आधार पर शिव कुमार (गांव अंदेसरा, जिला अंबाला), सागर बावा (गांव समालखा, जिला अंबाला), रणदीप सिंह (गांव पंजोखरा साहिब, जिला अंबाला), भाग सिंह (निवासी बलदेव नगर, अंबाला), प्रदीप (जठलाना, जिला यमुनानगर), सलिंद्र पुत्र सुंदर लाल (पपलोथा, जिला अंबाला), सुमित के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/GHjt5Re

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...