Friday, May 2, 2025

लोहारू में लगेंगे सीसीटीवी, बनेगी लाइब्रेरी:नपा की मीटिंग में लिया फैसला; प्रधान बंटी बोले- शहर को अतिक्रमण मुक्त कराएंगे

भिवानी की लोहारू नगरपालिका कार्यालय में गुरुवार को एक आम बैठक हुई। बैठक में शहर के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों अधिकारियों व पार्षदों ने विस्तार से चर्चा की। इस दौरान शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने, अतिक्रमण हटाने व ई-लाइब्रेरी बनाने जैसे फैसले लिए गए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए नगरपालिका प्रधान प्रदीप बंटी तायल ने बताया कि नपा की जमीन की पैमाइश कर जल्द ही शहर को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। वहीं कोई उपयुक्त स्थान की पहचान कर जल्द ही ई-लाइब्रेरी का निमार्ण कार्य शुरू किया जाएगा। इसके साथ-साथ शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए जल्द ही चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे। इन कैमरों से शहर में वारदातों पर काफी हद तक अंकुश लगेगा। उन्होंने कहा कि लोहारू के सभी वार्डों में सड़कों के निर्माण और मरम्मत को प्राथमिकता दी जाएगी। स्वर्ण जयंती पार्क के विकास और मरम्मत का काम भी किया जाएगा। नपा प्रधान प्रदीप ने सभी अधिकारियों और पार्षदों से आग्रह किया कि वे आपसी समन्वय से सभी विकासशील योजनाओं को जल्द पूरा करें। इससे नागरिकों को एक बेहतर सार्वजनिक स्थल मिल सकेगा। बैठक में नगरपालिका सचिव तेजपाल तंवर, जेई कृष्ण सैनी और भवन निरीक्षक राकेश व सभी वार्डों के पार्षद शामिल हुए।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/4Xk35Af

अंबाला में पाकिस्तानियों पर नजर रख रही पुलिस:डीसी बोले- किसी को भी अवैध तरीके से नहीं रहने दिया जाएगा; बांग्लादेशियों पर भी नजर

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत से पाकिस्तान भेजे जा रहे पाकिस्तानियों के मामले में अंबाला से भी लोगों को वापस भेजा जा रहा है। इसको लेकर पुलिस काम कर रही है। दरअसल अंबाला में गृह विभाग के आंकड़ों के हिसाब से 42 पाकिस्तानी लोग रह रहे हैं। डीसी अंबाला ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा गृह विभाग द्वारा भेजे गए आंकड़े के आधार पर जांच कर रही है। यदि कोई अवैध तरीके से अंबाला जिले में रह रहा है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी । बांग्लादेशियों को भी सर्च कर रही पुलिस डीसी अंबाला ने कहा कि जहां भी बांग्लादेशी हैं, वहां घर-घर जाकर चेकिंग शुरू की जा रही है। पुलिस के पास एक इनपुट आया है। जिसके आधार पर अब पुलिस विभाग अंबाला में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों पर भी नजर बना रही है। उनको भी अंबाला में अवैध रूप से नहीं रहने दिया जाएगा। वीजा रद्द होने के बाद अंबाला में नहीं रहने दिया जाएगा उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार जो पाकिस्तानी नागरिक हैं और उनका जो वीजा रद्द हो चुका है उन्हें यहां से पाकिस्तान जाने के लिए कह दिया गया था। अब उसकी अन्तिम तिथि भी पूरी हो चूकी है, यदि कोई इसके बावजूद भी कोई यहां रहता है उसके खिलाफ तुरन्त नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पुलिस प्रशासन व सीआईडी द्वारा नजर रखी जा रही है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/gm5Go8v

अंबाला में सोने की चैन उड़ा ले गए चोर:सादर बाजार स्थित ज्वेलर्स की दुकान पर पहुंचे तीन चोर; एक पुरुष, दो महिलाएं

हरियाणा के अंबाला में ज्वेलर्स की दुकान से सोने की चैन के चोरी का मामला सामने आया है। चैन का वजन तकरीबन 62 ग्राम का था। अब पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को सुरक्षित कर आरोपियों की पहचान में जुट गई है। अंबाला कैंट के रहने वाले नितिन कुमार ने दी अपनी शिकायत में कहा कि उनकी सदर बाजार में एक ज्वेलरी की दुकान है। उनकी दुकान पर तीन लोग चैन देखने आए थे। उन्होंने कई तरह की चैन देखी लेकिन, कोई लेकर नहीं गए। जिसके बाद उन्हें शक हुए तो सीसीटीवी देखे जिसमें एक महिला चोरी करती हुई दिखाई दी। वजनी चैन दिखाने की रखी मांग नितिन के अनुसार उनकी दुकान पर दोपहर ढाई बजे दो महिलाएं और पुरुष आए। उन्होंने वजनी चैन दिखाने की बात कही। जिसके बाद दुकान पर एक सेलस्मैन ने उनको चैन दिखाना शुरू कर दी। चैन की कई तरह की डिजाइन उन्होंने देखी। लेकिन, उनको कोई चैन समझ नहीं आई। जिसके बाद वह बिना चैन लिए ही दुकान से निकल गए। शक होने पर दुकान स्वामी ने अपना स्टॉक चेक कराया, जिसमें चेक किया गया तो एक चैन कम मिली। जिसके बाद सीसीटीवी देखी गई तो उसमें वह चैन चोरी करते हुए दिखाई दे रहे थे। सीसीटीवी के आधार पर की जा रही जांच इस मामले को लेकर अंबाला कैंट थाने में तहरीर दे दी गई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मामले की जांच के लिए सीसीटीवी भी संरक्षित कर ली गई है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सीसीटीवी के आधार पर इन लोगों की पहचान की जा रही है। उम्मीद है कि यह अंबाला के ही लोकल हों। जिससे जल्द ही इन्हें ट्रेस कर लिया जाएगा। चैन को बरामद करने के लिए चैन की डिजाइन ज्वेलरी दुकान स्वामी से मांगी जाएगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/W2GI0Er

Thursday, May 1, 2025

अंबाला में नकली शराब फैक्ट्री पकड़ी:मुख्यमंत्री के गृह जनपद में छापेमारी, एक्साइज विभाग भी पहुंचा; हरियाणा व पंजाब में करते थे सप्लाई

हरियाणा के अंबाला के शहजादपुर में देर रात पुलिस ने छापेमारी करके नकली शराब फैक्ट्री पकड़ी है। इस शराब फैक्ट्री में हरियाणा और पंजाब में बिकने वाली देसी शराब के ब्रांड बनाए जा रहे थे और इसी फैक्ट्री में उन पर लेबल चिपका कर उन्हें गत्तों के डिब्बो में पैक भी किया जा रहा था। शराब को पैक कर हरियाणा पंजाब में सप्लाई किया जा रहा था। इससे पूर्व भी हरियाणा के यमुनानगर में एक शराब फैक्ट्री पकड़ी गई थी, जहां पर बनने वाली शराब पीकर कई लोगों की मौत भी हो गई थी। दरअसल, अंबाला के शहजादपुर में नकली शराब फैक्ट्री पकड़ी गई है। इस बार यह शराब फैक्ट्री मुख्यमंत्री के गृह जिले यानी नारायणगढ़ के शहजादपुर में पकड़ी गई है। शहजादपुर पुलिस को जैसे ही नकली शराब फैक्ट्री की सूचना मिली तो पुलिस ने देर देर रात छापेमारी करके शराब फैक्ट्री में काम कर रहे युवकों को राउंडअप किया। एक्साइज विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे पुलिस ने तुरंत इसकी सूचना एक्साइज विभाग को दी जहां खुद डिप्टी एक्साइज एंड टैकसेशन कमिश्नर कृष्ण कुमार मौके पर पहुंचे और शराब फैक्ट्री का मुआयना कर उसे सील करने की कार्रवाई शुरू की। उन्होंने बताया कि हमें पुलिस से सूचना मिली थी कि यहां नकली शराब की फैक्ट्री चल रही है इसके बाद हम यहां पर पहुंचे हैं और यहां हमें भारी मात्रा में शराब के ढक्कन, लेबल, स्पिरिट और शराब बनाने की सामग्री मिली है। यमुनानगर जैसा हादसा होने से टला डिप्टी एक्साइज कमिश्नर ने बताया कि शराब की बोतलों की काउंटिंग चल रही है साथ ही उन्होंने यह भी माना कि पहले जिस तरह का हादसा यमुनानगर में हुआ था वह होने से टल गया है। डिप्टी एक्साइज कमिश्नर की माने तो जो शराब यह सप्लाई कर चुके हैं उनकी सैंपलिंग करवाई जाएगी और इन नकली शराब बनाने वालों पर उचित कार्रवाई की जाएगी। 2024 में यमुनानगर में जहरीली शराब पीने से हुई थी कई की मौत साल 2024 में जिस तरह यमुनानगर में नकली शराब फैक्ट्री की नकली शराब पीकर कई मौते हो गई थी, उसके बाद से पुलिस नकली शराब फैक्ट्रीयों को लेकर काफी सख्त है। अंबाला के शहजादपुर थाने में भी जैसे ही पुलिस को नकली शराब फैक्ट्री की गुप्त सूचना मिली, पुलिस ने तभी टीमें गठित करके फैक्ट्री पर छापेमारी की और फैक्ट्री में काम कर रहे लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस ने इसकी सूचना अंबाला के एकसाइज विभाग को भी दी जिसके बाद एकसाइज विभाग भी मौक़े पर पहुंचा और आगे की कार्रवाई शुरू की है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/pcdRmsa

अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर गर्मियों में होंगी विशेष व्यवस्थाएं:डीआरएम ने अधिकारियों संग बैठक कर दिए निर्देश; भीड़ नियंत्रण के लिए बनेगी योजना

हरियाणा के अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर गर्मियों को देखते हुए यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए कवायद तेज कर दी गई है। डीआरएम ने अधिकारियों संग बैठक की। बैठक में यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए ज़ोर दिया गया। इस दौरान अंबाला कैंट स्टेशन पर जरूरी कदम उठाने के लिए डीआरएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। बुधवार को हुई बैठक में डीआरयूसीसी की बैठक आयोजित की गई जिसमें गर्मियों को देखते हुए यात्रियों को सुविधाएं देने के लिए निर्देश दिए गए। जिसमें पंखे, प्रतीक्षालयों में एसी और ठंडा पानी शामिल हैं। वाटर वंडिंग मशीनें बढ़ेंगी बैठक में अधिकारियों संग बातचीत के दौरान डीआरएम ने वाटर वेंडिग मशीनें आदि बढ़ाने पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर वाटर कूलर और वेंडिंग मशीनों की संख्याएं बढ़ाई जाएं। जिससे आम यात्री अपनी पानी की बोतल को स्टेशन पर ही रिफिल कर सके। इसके साथ ही उन्होंने वाटर कूलर बढ़ाए जाने के लिए भी कहा है। पानी की टंकियों की रेगुलर सफाई के भी निर्देश दिए गए हैं। रोजाना 20-25 हजार लीटर पानी की है खपत अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन तकरीबन 20-25 हजार लीटर रेलनीर की खपत है। इसके अलावा पेयजल के लिए नल लगे हुए हैं, जिनकी आपूर्ति टंकी से होती है। वाटर वेंडिंग मशीनें लगी हुई हैं। यहां सस्ता व किफायती मिनरल वाटर मिलता है। पांच रुपए प्रति लीटर की दर से पानी उपलब्‍ध कराया जा रहा है, लेकिन यात्रियों की तुलना में ये संख्या काफी कम है। ऐसे में रेलवे प्रशासन अब रेलवे स्टेशनों पर इनकी संख्या दोगुना करने की तैयारी कर रहे हैं। इससे यात्रियों को सस्ता मिनरल वाटर मिलने का संकट खत्म हो जाएगा। योजना है कि तीन-तीन वाटर वेंडिंग मशीनें इंस्टॉल की जाएंगी। प्लेटफॉर्म के दोनों छोर पर वाटर कूलर लगने से गर्मी में यात्रियों को ठंडा पानी मिल सकेगा। एसी की सर्विस कराने के निर्देश अंबाला कैंट स्टेशन पर प्लेटफॉर्म पर लगे पंखे चालू हो गए हैं। लेकिन, कुछ पंखों के खराब होने के चलते वह चल नहीं पाते हैं। ऐसे में डीआरएम ने निर्देश देते हुए कहा कि पंखों को सही करा कर चलाया जाए। वेटिंग रूम में लगे एसी मेंटेन करने के लिए कहा गया है। जिससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। डीआरएम बोले गर्मियों में नहीं होने दी जाएगी दिक्कत उत्तर रेलवे अंबाला मंडल रेल प्रबंधक विनोद भाटिया का कहना है कि स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। पेयजल से लेकर यात्रियों के बैठने की बेहतर व्यवस्‍थाएं की जा रही हैं। इससे गर्मी में यात्रियों को परेशानियां नहीं होने पाएंगी। पीने के पानी की बेहतर व्यवस्था यात्रियों के लिए की जा रही है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/yOdtTlX

अंबाला में छह नशा तस्कर पकड़े:अलग-अलग तस्करों से 177 ग्राम हैरोइन बरामद; तीन थाना क्षेत्रों से पकड़े

हरियाणा के अंबाला में नशा तस्करी के तीन मामलों में पुलिस ने 6 नशा तस्करों को काबू कर लिया है। इन तस्करों से 177 ग्राम 83 मिलिग्राम हैरोइन बरामद की गई है। यह कार्रवाई अलह-अलग थाना क्षेत्रों की पुलिस ने की है। पुलिस अधीक्षक अंबाला अजीत सिंह शेखावत के अनुसार अंबाला पुलिस लगातार नशा तस्करी को रोकने के लिए अभियान चला रही है। इस दौरान थाना शहजादपुर, थाना सेक्टर 9 व थाना नग्गल पुलिस ने यह कार्रवाई की है। शहजादपुर से बरामद की 157 ग्राम हैरोइन पुलिस अधीक्षक अंबाला अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि सीआईएब शहजादपुर के सह उपनिरीक्षक अमन कुमार व पुलिस दल ने उप निरीक्षक जरनैल सिंह के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी साहिल निवासी गांव मघरपुरा थाना शहजादपुर व कर्ण उर्फ जीतू निवासी नारायणदास मौहल्ला जिला यमुनानगर को 157 ग्राम हैरोइन सहित गिरफ्तार कर लिया। सेक्टर 9 पुलिस ने बरामद कि 14 ग्राम हैरोइन थाना सैक्टर-9 अम्बाला शहर में दर्ज नशा तस्करी के मामले में सैक्टर-9 के पुलिस दल ने कार्यवाही करते हुए आरोपी दीपक उर्फ दीपा व कुन्नाल उर्फ कुन्नी निवासी इन्द्रा कालोनी नजदीक सुभाष पार्क अंबाला छावनी को 14 ग्राम 71 मिलिग्राम हैरोइन सहित काबू किया है। इसके अतिरिक्त थाना नग्गल में दर्ज नशा तस्करी के मामले में थाना नग्गल के पुलिस दल ने कार्यवाही करते हुए आरोपी जगजीत उर्फ जग्गी निवासी नडियाली थाना नग्गल जिला अम्बाला व रणधीर निवासी गांव बुहावी थाना बबैन जिला कुरूक्षेत्र को 06 ग्राम 12 मिलिग्राम हैरोइन सहित काबू किया।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/xRe5rDF

अंबाला में आज से हटाए जाएंगे अवैध होर्डिंग:नगर निगम ने जारी किए नोटिस, अतिक्रमण भी हटाया जाएगा; हाइवे पर भी होगा एक्शन

हरियाणा के अंबाला में आज से शहर में अतिक्रमण और बिना अनुमति के लगाए होर्डिंग हटाने का काम शुरू किया जाएगा। इसके लिए नगर निगम ने नोटिस भी जारी कर दिए हैं। निगम की ओर से शहर के अंबाला-राजपुरा हाईवे, पुरानी दिल्ली रोड, अंबाला-चंडीगढ़ हाईवे पर जंडली तक और शहर में अन्य जगहों पर लगाए होर्डिंग हटाए जाएंगे। दरअसल, अंबाला में हाइवे और शहर में जगह-जगह लगे अवैध होर्डिंग्स के खिलाफ अब नगर निगम का सख्त रुख है। पहले भी निगम की ओर से इन होर्डिंग और अतिक्रमण को हटाने के लिए कार्रवाई की है, मगर इस बार निगम कार्रवाई के लिए पहले से तैयारी कर रहा है। निगम होर्डिंग उतारने के साथ उनके पोल और खंभे भी हटाएगा। इसके लिए 40 नोटिस जारी किए गए हैं। इन अतिक्रमण को खुद हटाने के लिए निगम की ओर से सात दिन का समय नोटिस में दिया गया था। हाईवे के अलावा पुरानी दिल्ली रोड पर होर्डिंग की भरमार दरअसल, शहर में अंबाला-राजपुरा हाईवे, अंबाला-चंडीगढ़ रोड और पुरानी दिल्ली रोड पर सिविल अस्पताल से लेकर जंडली पुल तक होर्डिंग की भरमार है। निगम ने 40 लोगों को होर्डिंग हटाने के लिए नोटिस दिए हैं। कई लोगों ने अपने दुकान और शोरूम पर भी निगम की बिना अनुमति के होर्डिंग रखे हैं। इस वजह से निगम को तो राजस्व का नुकसान हो रहा है। साथ ही शहर की सुंदरता भी खराब हो रही है। यही नहीं इन होर्डिंग को देखकर लोगों का ध्यान भटकता है। जिस वजह से सड़क हादसे भी होते हैं। अतिक्रमण हटाने के लिए हो रही कार्रवाई नगर निगम की ओर से अतिक्रमण हटाने को लेकर भी कार्रवाई की जा रही है। बीते दिनों निगम ने बांस बाजार और जंडली क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी। इसके साथ ही 20 ऐसे लोगों को भी नोटिस दिए गए हैं, जिन्होंने अतिक्रमण कर रखा है। उन लोगों को सात दिन का समय दिया गया है। निगम की ओर से अब होर्डिंग उतरवाने के साथ ही खंभे व पोल भी हटाए जाएंगे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/DbuXdEh

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...