Sunday, December 8, 2024

चंडीगढ़ की एंजल बनी राजस्थान में सिविल जज:33वीं रैंक मिली, पिता डाकघर कर्मचारी, एपेक्स लीगल इंस्टीट्यूट के मार्गदर्शन से मिली सफलता

चंडीगढ़ की एंजल कौशल ने राजस्थान सिविल जज कैडर परीक्षा में 33वीं रैंक हासिल कर पूरे शहर और अपने परिवार का मान बढ़ाया है। उनकी इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार, बल्कि चंडीगढ़ और उनके शिक्षण संस्थान 'एपेक्स लीगल इंस्टीट्यूट' (सेक्टर 24-डी, चंडीगढ़) को भी गर्व का क्षण प्रदान किया है। एंजल का सफर एंजल ने अपनी शुरुआती शिक्षा केंद्रीय विद्यालय, पटियाला छावनी से की और फिर बीए एलएलबी की डिग्री महर्षि मारकंडेश्वर यूनिवर्सिटी, मुलाना, अंबाला से प्राप्त की। उनका परिवार मूल रूप से पटियाला का निवासी है, लेकिन वर्तमान में चंडीगढ़ के सेक्टर 27-सी में रह रहा है। उनके पिता रजनीश कौशल, जो सेक्टर 17 स्थित डाकघर में कार्यरत हैं, ने बताया कि एंजल बचपन से ही पढ़ाई में लगनशील थी और उसका सपना जज बनने का था, जिसे उसने अपनी मेहनत से सच कर दिखाया। एपेक्स लीगल इंस्टीट्यूट की भूमिका एंजल ने अपनी सफलता का श्रेय 'एपेक्स लीगल इंस्टीट्यूट' को दिया। संस्थान के डायरेक्टर वर्मा मैडम (एडवोकेट) ने एंजल के समर्पण और मेहनत की सराहना करते हुए कहा, "हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को सही दिशा और विधिक मार्गदर्शन प्रदान करना है। एंजल की सफलता इस बात का प्रमाण है कि लगन और सही मार्गदर्शन से हर लक्ष्य संभव है।" इसके अलावा, रिटायर्ड सेशन जज नाज्जर सर, रिटायर्ड सरकारी वकील राकेश सर और अनमोल मैडम (एडवोकेट) ने भी एंजल की सफलता में अहम भूमिका निभाई।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/o1QIlXL

हरियाणा के किसानों की आंदोलन से दूरी क्यों:BJP सरकार की माइक्रो लेवल वर्किंग; गांव-गांव पुलिस भेजी, कारोबार में नुकसान समेत 4 वजहें

पंजाब के किसान 298 दिन से हरियाणा से सटे शंभू और खनौरी बॉर्डर पर बैठे हैं। दिल्ली कूच के चक्कर में 2 बार उनकी पुलिस से टकराव हो चुका है। एक युवा किसान की मौत हो चुकी है। इसके बावजूद उन्हें 2020-21 में 3 कृषि कानूनों की तरह इस बार हरियाणा के किसानों से सपोर्ट नहीं मिल रहा। इसको लेकर हर कोई सोच रहा है कि आखिर ऐसी क्या वजह हुई। दैनिक भास्कर ने इसका पता लगाने के लिए हरियाणा के किसानों-ग्रामीणों से बातचीत की तो ग्राउंड लेवल पर पुलिस और प्रशासन के जरिए BJP सरकार बहुत एक्टिव नजर आई। हरियाणा सरकार जितनी सख्ती शंभू-खनौरी बॉर्डर पर कर रही है, उतनी ही माइक्रो लेवल वर्किंग गांवों के स्तर पर कर रही है। वह किसी भी तरह प्रदेश में इस आंदोलन को जीवित नहीं होने देना चाहती। हरियाणा में आंदोलन न होने देने की 3 बड़ी वजहें... 1. बॉर्डर एरिया में SP-DSP को फील्ड में उतारा पंजाब के किसानों के आंदोलन का सबसे बड़ा असर शंभू और खनौरी बॉर्डर से सटे हरियाणा के इलाकों में पड़ना था। सरकार को इसकी इंटेलिजेंस इनपुट मिल गई थी। इसके बाद सरकार ने निचले दर्जे के कर्मचारियों की जगह बॉर्डर जिलों के SP और DSP को फील्ड में उतारा। उन्हें गांव-गांव ग्रामीणों और किसानों से मीटिंग करने को कहा। जहां वे उन्हें पंजाब के किसानों के आंदोलन से हरियाणा और खासकर बॉर्डर एरिया होने से उन्हें होने वाले नुकसान को गिना रहे हैं। नतीजा यह हुआ कि गांवों से अब दूध, राशन वगैरह भी आंदोलन तक नहीं पहुंच रहा है। 2. पुलिस ने पहले ही गश्त बढ़ाई, सख्ती की पंजाब के किसानों का आंदोलन शुरू होते ही पुलिस ने गांवों में गश्त बढ़ा दी। हाईवेज पर नाके लगा दिए। बॉर्डर इलाकों के आसपास शराब की दुकानें बंद कर दीं। खनौरी बॉर्डर पर तो 16 किमी इलाके में दुकानें बंद हो गईं। नतीजा यह हुआ कि लोगों ने बॉर्डर की तरफ जाना ही कम कर दिया। ऐसे में आंदोलनकारी किसानों से उनका तालमेल टूट गया। दिल्ली कूच के दौरान भी प्रशासन और पुलिस ने तुरंत सारा इलाका एक झटके में सील कर दिया। 3. हरियाणा के नेताओं को भरोसे में नहीं लिया इस मामले में तीसरी बड़ी वजह पंजाब के आंदोलन को चला रहे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल और सरवण पंधेर हैं। असल में जब उन्होंने फरवरी महीने में आंदोलन शुरू किया तो हरियाणा के किसान नेताओं को भरोसे में नहीं लिया। यहां तक कि दिल्ली कूच को लेकर जब पिछली बार झड़प हुई तो उसके बाद भी हरियाणा के नेता साथ नहीं आए। भाकियू (चढ़ूनी ग्रुप) के प्रधान गुरनाम चढ़ूनी इसकी पुष्टि करते हुए कहते हैं कि हम बिना बुलाए नहीं जाएंगे। कुछ गड़बड़ी हुई तो फिर आरोप हम पर लगेगा। हालांकि अभिमन्यु कोहाड़ जैसे किसान नेता आंदोलन के साथ खनौरी बॉर्डर पर डटे हुए हैं। 4. 24 फसलों पर MSP दे रही पंजाब के किसान संगठन फसलों की MSP पर खरीद के गारंटी कानून को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। मांग मानी गई तो इसका फायदा देश के सभी किसानों को होगा। हालांकि हरियाणा सरकार लगातार कह रही है कि वह 24 फसलों पर MSP दे रहे हैं। विधानसभा चुनाव के वक्त भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने यह मुद्दा उठाया कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अपने शासित प्रदेशों में फसलों पर MSP क्यों नहीं दे रही। हरियाणा सरकार लगातार प्रभाव बना रही कि जितनी MSP हम दे रहे, कोई नहीं देता। बॉर्डर बंद होने से हरियाणा को 3 बड़े नुकसान... 1. 10 महीने से बॉर्डर बंद, फसल सस्ती बेचनी पड़ी पंजाब से सटे हरियाणा के बॉर्डर 10 महीने से बंद हैं। जींद में खनौरी और अंबाला में शंभू बॉर्डर बंद पड़े हैं। इसके कारण बॉर्डर के पास बसें गांवों का संपर्क पंजाब से टूट चुका है। जींद में खनौरी बॉर्डर के पास करीब 20 गांव पड़ते हैं। नारायणगढ़, पदारथ खेड़ा, रिवर, पिपल्था, उझाना, हंस दहर, डंडोली जैसे गांवों का अधिकतर व्यापार पंजाब के खनौरी से होता है। इन गांवों की दूरी खनौरी और नरवाना से एक समान है। किसान फसल भी खनौरी में जाकर बेचते हैं। नारायण गढ़ और उझाना के किसानों ने बताया कि कंबाइन से कटी धान की कीमत पंजाब में अधिक मिलती है। खनौरी में काफी संख्या में किसान जाकर वहां के राइस मिलरों को धान बेचते थे। इससे मुनाफा हरियाणा के किसानों को होता था। कंबाइन से कटे धान में नमी अधिक होती है जिसका हरियाणा में दाम कम मिलता है। इसके बावजूद सस्ती फसल बेचनी पड़ी। इसके कारण किसानों को करोड़ों का नुकसान हुआ। 2. लिंक रोड और कच्चे रास्ते पूरी तरह टूट गए बॉर्डर बंद होने से बड़े वाहन लिंक रास्तों से गुजर रहे हैं। बड़े ट्रक गांवों से निकल रहे हैं। इससे लिंक रोड पूरी तरह टूट गए। वहीं कच्चे रास्तों पर बड़े-बड़े गड्‌ढे हो रहे हैं। किसानों को ट्रैक्टर ले जाने और साधन निकालने में दिक्कत होती है। हरियाणा सरकार ने ग्रांट देकर अभी कुछ गांवों में दोबारा रास्ते और सड़क बनवाईं, मगर वह दोबारा टूट गईं। अभी कुछ दिन पहले गांव डंडोली में खेतों के रास्ते में तेल से भरा टैंकर पलट गया था जिससे किसान की धान की पूरी फसल नष्ट हो गई। तेल जहां-जहां गया, खेत खराब हो गया। 3. दुकानों का व्यापार ठप नरवाना से खनौरी जाने वाले रास्ते पर होटल-ढाबे, रेस्टोरेंट और छोटी-छोटी दुकानें हैं। गांवों से होकर गुजर रहे नरवाना-खनौरी हाईवे पर दुकानें अधिकतर ग्रामीणों की हैं। रास्ता बंद होने से इनका व्यापार आधे से भी कम रह गया है। पेट्रोल पंपों की सेल घट गई है। कम रेट की वजह से पंजाब के अधिकतर लोग हरियाणा के पेट्रोल पंपों पर आकर तेल खरीदते थे और यहां के शराब ठेकों से शराब लेते थे। पंपों व ठेकों की सेल आधी रह गई है। खनौरी बॉर्डर पर ही नाके के नजदीक एक शराब ठेके के कर्मचारी ने बताया कि पहले उनकी रोजाना की सेल एक लाख रुपए की होती थी जो अब घटकर 10 हजार रुपए प्रतिदिन रह गई है। अंबाला में व्यापारी और रेहड़ी फड़ी वाले भी प्रदर्शन तक कर चुके शंभू बॉर्डर बंद होने की वजह से अंबाला के व्यापारियों को कारोबार का नुकसान हुआ है। जुलाई महीने में व्यापारियों ने 4 घंटे तक दुकानें भी बंद रखीं। सबसे ज्यादा नुकसान यहां करीब 1500 दुकानों वाले मशहूर कपड़ा मार्केट को हुआ। व्यापारी कहते हैं कि बॉर्डर बंद होने से उन्हें 2 हजार करोड़ का घाटा झेलना पड़ा है। उनके यहां बड़ी संख्या में ग्राहक पंजाब से ही आते थे। जन जागृति संगठन के अध्यक्ष विप्लव सिंगला कहते हैं कि हमने विरोध प्रदर्शन किया। शंभू बॉर्डर खोलने की मांग की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। 10 महीने से बॉर्डर बंद होने से हमारे ग्राहक टूट गए। अब वे दूसरे बाजारों में जाने लगे हैं। होलसेल क्लॉथ मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष विशाल बत्रा कहते हैं कि बॉर्डर बंद होने से होलसेल के साथ रिटेल व्यापारियों को भी नुकसान हुआ। शादियों का सीजन है और बॉर्डर बंद होने से कारोबार बुरी स्थिति में चल रहा है। कपड़ा व्यापारी कहते हैं कि उनका 75% कारोबार गिर गया है। करीब 25 हजार लोगों की नौकरी पर संकट आ चुका है। अंबाला में जब जुलाई महीने में प्रदर्शन हुआ तो अंबाला की होलसेल कपड़ा मार्केट एसोसिएशन, कपड़ा मार्केट एसोसिएशन, अंबाला इलेक्ट्रिकल्स डीलर्स एसोसिएशन, सर्राफा एसोसिएशन, व्यापार मंडल हरियाणा, न्यू क्लॉथ मार्केट पूजा कांप्लेक्स, मनियारी मार्केट, अंबाला इलेक्ट्रिक एसोसिएशन, न्यू अनाज मंडी, पुरानी अनाज मंडी एसोसिएशन, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन और ट्रेड मुलाजिम यूनियन ने भी बॉर्डर खोलने की मांग के प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/IToF7yX

Saturday, December 7, 2024

चंडीगढ़ के स्कूलों में लक्की ड्रा से तय होंगे एडमिशन:शिक्षा विभाग रखेगा पूरी नजर, शहर के प्राइवेट स्कूलों में प्रक्रिया शुरू

चंडीगढ़ में शिक्षा विभाग ने शहर के 76 प्राइवेट, और कॉन्वेंट स्कूलों में एंट्री लेवल (नर्सरी और यूकेजी) एडमिशन के लिए शेड्यूल जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया 7 दिसंबर से शुरू होकर 20 दिसंबर तक चलेगी। हालांकि, शहर के चार प्रमुख कॉन्वेंट स्कूल जिनमें, सेक्टर-9 स्थित कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल, सेक्टर-26 स्थित सेंट जॉन्स हाई स्कूल, सेक्रेड हार्ट स्कूल और सेक्टर-32 स्थित सेंट एनीज स्कूल ने एडमिशन का शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया है। एडमिशन प्रक्रिया पर शिक्षा विभाग की पैनी नजर शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि एडमिशन प्रक्रिया पारदर्शी हो और तय शेड्यूल का पालन किया जाए। लक्की ड्रा और अन्य प्रक्रियाओं पर विभाग अपनी पूरी नजर रखेगा। किसी भी शिकायत के समाधान के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को नोडल अफसर नियुक्त किया गया है। स्कूल केवल 150 रुपए तक की रजिस्ट्रेशन फीस ले सकते हैं। अभिभावकों को मिला समय स्कूलों ने अपनी वेबसाइट पर जरूरी जानकारी उपलब्ध करवा दी है। जिससे अभिभावकों को दस्तावेज तैयार करने में सहूलियत हो रही है। हालांकि, उनकी चिंता यह है कि बच्चों का एडमिशन किस स्कूल में हो। क्या बोले शिक्षा निदेशक? स्कूल एजुकेशन डायरेक्टर हरसुहिंदर पाल सिंह बराड ने कहा कि अभिभावकों को दाखिला प्रक्रिया में पर्याप्त समय दिया गया है। इससे वे आराम से फॉर्म भर सकेंगे और सही स्कूल का चुनाव कर पाएंगे। शहर के अधिकतर स्कूलों में आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और विभाग ने साफ कर दिया है कि किसी भी तरह की गड़बड़ी पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/SGPy5Yp

करनाल में शादी से दूल्हा-दुल्हन के ​​​​गहने चोरी:मेहमान बनकर आया था चोर; सोफे पर बैग रख फोटो खिचवाने लगी थी महिलाएं

करनाल के सावित्री पैलेस में मेहमान बनकर आए चोर ने दुल्हन व दूल्हे के गहने चोरी कर लिए। बैग में दुल्हन का मंगलसूत्र भी था। संदिग्ध आरोपी सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हुआ है। दूल्हे के भाई नरेश पाल ने बताया कि आज उसकी बहन की शादी थी। स्टेज पर जयमाला का प्रोग्राम चल रहा था। हमारी बुआ जी ने मेरी मम्मी व चाची को स्टेज पर फोटो खिचवाने के लिए बोला। वे अपना बैग सोफे पर छोड़कर फोटो खिचवाने के लिए चली गई। पहले से ही ताक में बैठे युवक ने अपना ब्लेजर सोफे पर डाला और बैग छिपा लिया और मौके से फरार हो गया। बैग में था दुल्हन का मंगलसूत्र नरेश पाल ने बताया कि बैग महरून कलर का था। उसी में ज्वेलरी थी और कैश था। शगुन के लिफाफे भी उसी बैग में रखे हुए थे। लगभग 10 तोले सोने व चांदी के गहने बैग में थे। लड़के और लड़की वालों के सभी गहने एक ही बैग में रखे हुए थे। बैग में दुल्हन का मंगलसूत्र भी था। बारात पटियाला से आई थी। सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ संदिग्ध पीड़ित मां आशा रानी ने बताया कि संदिग्ध युवक सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ है। प्रोग्राम में एक ही चोर था, लेकिन बाद में बाहर जाकर गए तो वे दो लोग थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Px4iJ95

रोहतक में झज्जर के फाइनेंसर की हत्या:दूसरा घायल, बारातियों पर स्कारपियो सवार बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, हिमांशु भाऊ गैंग का नाम आया

रोहतक के गांव किलोई में बारातियों पर स्कार्पियो सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिसमें बारात में आई झज्जर के फाइनेंसर की मौत हो गई। वहीं दूसरा बाराती गोली लगने के कारण घायल हो गया। वहीं वारदात का पता लगते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मृतक की पहचान झज्जर जिले के गांव डीघल निवासी मंजीत के रूप में हुई है। वहीं गांव बलम निवासी मंदीप गोली लगने से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक मंजीत को सात-आठ गोलियां लगी हैं, जबकि मंदीप को एक गोली लगी है। वहीं मंजीत फाइनेंस का काम करता था और दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल भी रह चुका है। इस वारदात के पीछे हिमांशु भाऊ गैंग का नाम भी आया है। वहीं पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है। वाटिका के बाहर मारी गोली बता दें कि रोहतक के गांव किलोई में शुक्रवार को शादी समारोह था। इसी दौरान रात को बारात आई हुई थी। इस बारात में झज्जर के गांव डीघल निवासी मंजीत व गांव बलम निवासी मंदीप भी आए हुए थे। वहीं शादी समारोह जिस वाटिका में चल रहा था, उस वाटिका के बाहर यह वारदात हुई है। जब मंजीत व मंदीप वाटिका के बाहर मौजूद थे तो काले रंग की स्कार्पियो में सवार होकर हथियारबंद बदमाश आए। जिन्होंने आते ही दोनों पर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में घायल मंजीत व मंदीप को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने मंजीत को मृत घोषित कर दिया। वहीं मंदीप का उपचार चल रहा है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/jJC1KcW

Friday, December 6, 2024

High Court Jobs 2024: हाई कोर्ट में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, केवल इस डेट कर सकते हैं अप्लाई

<p style="text-align: justify;">सरकारी नौकरी तलाश रहे अभ्यर्थियों के लिए गोल्डन चांस है. हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय (हाई कोर्ट) की ओर से लिपिक (क्लर्क), स्टेनोग्राफर ग्रेड थ्री, चालक (ड्राइवर), चपरासी (प्यून) के रिक्त पदों के लिए भर्ती होनी है. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसकी अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2024 . इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तारीख के भीतर ऑनलाइन HP High Court की ऑफिशियल वेबसाइट hphighcourt.nic.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन से पहले सभी अभ्यर्थी एक बार पात्रता और मापदंड की जांच जरूर कर लें.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन पदों पर होनी है भर्ती<br /><br /></strong>ये भर्ती अभियान कुल 187 पदों पर भर्ती के लिए चलाया जा रहा है. अभियान के जरिए रेगुलर और कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर भर्ती की जाएगी. अभियान के तहत क्लर्क के 63 पद, &nbsp;स्टेनोग्राफर ग्रेड-III के 52 पद, ड्राइवर 06 पद और चपरासी/चौकीदार/सफाई कर्मचारी के 66 पद भरे जाएंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इतना देना होगा आवेदन शुल्क</strong></p> <p style="text-align: justify;">भर्ती में शामिल होने के लिए अनआरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को 347.92 रुपये का भुगतान करना होगा. इसके अलावा एससी, एसटी, ओबीसी ईडब्ल्यूएस, पीएच (केवल हिमाचल प्रदेश के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी) वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को 197.92 रुपये जमा करने होंगे. एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन होगी. भर्ती से जुड़ी विस्तृत विवरण के लिए अभ्यर्थी ऊपर दिए गए नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऐसे करें आवेदन</strong></p> <ul> <li>एचपी हाई कोर्ट भर्ती 2024 आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hphighcourt.nic.in पर विजिट करें.</li> <li>इसके बाद लेटेस्ट में जाकर भर्ती से संबंधित लिंक Click here to Apply/Login पर क्लिक करें.</li> <li>अब नए पेज पर Apply Here लिंक पर क्लिक करना होगा.</li> <li>इसके बाद New Candidate, Register Here पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी भरकर पंजीकरण करें.</li> <li>रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य सभी जानकारी भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें .</li> <li>आखिर में उम्मीदवार निर्धारित शुल्क जमा करें और भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें.&nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp;</li> </ul> <p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p><a href="https://ift.tt/pPxnrjG Recruitment 2024: युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका, मैटेरियल असिस्टेंट समेत कई पदों पर निकली भर्ती &nbsp;</strong></a></p>

from एक ही मैच में इतने रुपये कमा लेती हैं चीयरलीडर्स? जानकर आपको भी लगेगा झटका https://ift.tt/Cs9paQk

चरखी दादरी के एक्टर जी-टीवी पर आएंगे नजर:"बस इतना सा ख़्वाब है" धारावाहिक में मिला रोल; कई फिल्मों में निभा चुके किरदार

चरखी दादरी जिले के गांव घिकाड़ा निवासी व टीवी कलाकार संदीप शर्मा जी टीवी पर “बस इतना सा ख़्वाब है” धारावाहिक में नजर आएंगे। शुक्रवार से शुरू होने वाले धारावाहिक को लेकर संदीप काफी उत्साहित हैं। इससे पहले वह अनेक धरावाहिकों सहित छोटी फिल्मों में भी अपना किरदार निभा चुके हैं। टीवी कलाकार संदीप शर्मा ने बताया कि ‘बस इतना सा ख़्वाब’ की कहानी एक कानपुर के साधारण से परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है जो कैसे अपने मिडिल क्लास सपनों को पूरा करने की कोशिश करता है। यह धारावाहिक हर रोज शाम को 7 बजे जी टीवी पर प्रसारित होगा। संदीप शर्मा इस धारावाहिक में विद्युत नाम के शख्स का किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शो की शूटिंग पहले कानपुर और अब मुंबई में चल रही है। इससे पहले संदीप शर्मा सोनी टीवी के शो श्रीमद् रामायण और सब टीवी के शो धर्म योद्धा गरुड़ में नारद मुनि की भूमिका निभा चुके हैं। संदीप डीडी नेशनल के धारावाहिक तेजपुर जनरल स्टोर में 'आकाश मल्होत्रा' का किरदार निभाते नजर आए थे। सब टीवी के कॉमेडी शो 'खटमल-ए-इश्क' में मोहित के किरदार में भी अपना बेहतर प्रदर्शन कर चुके हैं। इसके अलावा संदीप शर्मा सुपर टीवी शो व धारावाहिक सावधान इंडिया, सीआईडी, क्राइम अलर्ट, अकबर बीरबल एवं अन्य कई धारावाहिकों के ऐपिसोड ​​​​​​​में अपनी मुख्य भूमिका निभा चुके हैं।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/XcIwu2k

नारनौल में 1166 बुजुर्गों की कटी पेंशन:फैमिली ID और आधार कार्ड में जन्मतिथि मिस मैच, उम्र गलत होने पर हो सकती है रिकवरी

महेंद्रगढ़ जिले में आधार कार्ड और फैमिली आईडी में मिस मैच के चलते करीब 1 हजार 166 बुजुर्गों की पेंशन कट गई है। अब इन बुजुर्गों को अपने दस्ता...