Friday, July 5, 2024

ऑपरेटर के 1500 पदों पर भर्ती होंगे 12वीं पास उम्मीदवार

भिवानी| हरियाणा के नागरिक संसाधन सूचना विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ऑपरेटर के 1500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट oprecruitment.hppa.i n पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अटल सेवा केंद्र ऑपरेटर राज्य की सभी पंचायतों में होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 6 जुलाई है। शैक्षणिक योग्यता में उम्मीदवार को 12वीं पास होना चाहिए। आवेदक की आयु सीमा 18 से 42 साल तय की गई है। ऊपरी आयु सीमा में आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को छूट दी गई है। सिलेक्शन प्रोसेस के लिए आवेदक को लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया से गुजरना होगा। सभी उम्मीदवारों के लिए फीस 1000 रुपये रखी गई है। ऐसे करें आवेदन: ऑफिशियल वेबसाइट oprecruitment.hppa.i n पर जाएं। न्यू यूजर के तौर पर आवेदन करने के लिए होमपेज पर मेन्यू बार में “एएसकेओ लॉगिन” पर क्लिक करें। इसके बाद अपनी परिवार पहचान संख्या दर्ज करें। अब मेंबर सिलेक्ट करके सेंड ओटीपी पर क्लिक करें। परिवार पहचान पत्र में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिले ओटीपी दर्ज करके वेलिडेट ओटीपी पर क्लिक करें। आपकी स्क्रीन पर एएसकेओ ऑनलाइन फार्म खुल जाएगा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/NhZ8LyB

Thursday, July 4, 2024

करनाल में पुलिस हिरासत नाबालिग लापता:बच्ची को घर पर बनाया गया था बंधक, पिरजनों का आरोप नहीं करवाया बेटी का मेडिकल

हरियाणा में करनाल के सेक्टर-6 में दो दिन पहले लापता हुई नाबालिग को पुलिस ने बरामद कर लिया, लेकिन पुलिस हिरासत से ही नाबालिग फिर से गायब हो गई। इस घटना के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। बताया जा रहा है कि बच्ची को एक घर में बंधक बनाकर रखा गया था, जहां पर उसके मां-बाप ने पुलिस के साथ मिलकर ताला तोड़कर उसे रेस्क्यू किया। आरोप है कि बच्ची के साथ गलत काम भी किया गया है, लेकिन पुलिस ने अब तक उसका मेडिकल करवाने से परहेज किया है। घर में बंधक थी बच्ची, पुलिस ने किया रेस्क्यू नाबालिग की मां ने बताया कि 1 जुलाई को नाबालिग अचानक घर से लापता हो गई थी। इसके बाद सूचना मिली कि नाबालिग को एक घर में बंधक बनाकर रखा गया है। दो जुलाई को पुलिस के सहयोग से उस घर का दरवाजा तोड़कर नाबालिग को मुक्त किया गया। इसके बाद पुलिस उसे अपने साथ थाने ले गई, लेकिन नाबालिग का कोई मेडिकल नहीं हुआ। CWC (चाइल्ड वेलफेयर कमेटी) में नाबालिग ने बयान दिया कि वह अपने माता-पिता के साथ जाने के लिए तैयार है, बशर्ते उसका मेडिकल करवाया जाए। पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालएडवोकेट सोनिया तंवर ने आरोप लगाया कि नाबालिग सेक्टर-32-33 थाना से गायब हो गई। जब एसएचओ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बच्ची को उसके मां-बाप के साथ भेज दिया गया है, जिसका लिखित में भी बयान है। लेकिन नाबालिग ने अपने माता-पिता के साथ जाने से इनकार किया है। सीसीटीवी फुटेज में भी दिखाया गया है कि नाबालिग थाने से गायब हुई है। नाबालिग पर दबाव सोनिया तंवर का आरोप है कि नाबालिग पर दबाव डालकर उससे यह बयान दिलवाया जा रहा है कि वह अपनी सहेली के घर से बरामद हुई है। जबकि हकीकत यह है कि नाबालिग को पुलिस ने एक घर का ताला तोड़कर रेस्क्यू किया था। सीडब्ल्यूसी में नाबालिग ने अपनी मां को बताया कि आरोपियों ने उसके साथ गलत काम किया है, लेकिन पुलिस ने अब तक उसका मेडिकल नहीं करवाया है। कार्रवाई की मांग सोनिया तंवर ने आरोप लगाया कि बच्ची के साथ गलत हुआ है और उसका मेडिकल होना चाहिए। जिन लोगों ने गलत काम किया है, उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस की कस्टडी से बच्ची का गायब होना गंभीर लापरवाही है और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। सोनिया तंवर ने बताया कि इस पूरे मामले में पुलिस ने अब तक कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है। एसएचओ का कहना है कि बच्ची को उसके माता-पिता के साथ भेजा गया है, जबकि वास्तविकता कुछ और ही बताई जा रही है। इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/6NxSEgu

Wednesday, July 3, 2024

हिसार के यात्रियों के खुशखबरी:काचीगुडा-हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा मे विस्तार, ट्रेन में होंगे कुल 22 कोच

हरियाणा के हिसार जिले के यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे विभाग ने हिसार के यात्रियों के लिए विशेष सुविधा जारी की है। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए काचीगुड़ा-हिसार-काचीगुड़ा साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा के संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है। साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा में विस्तार उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 07055, काचीगुडा-हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा दिनांक 4 जुलाई से 25 जुलाई तक (04 ट्रिप) काचीगुड़ा से गुरुवार को शाम 4 बजे रवाना होकर शनिवार को दोपहर 1.15 बजे हिसार पहुंचेगी। रेल में होंगे कुल 22 डिब्बे उन्होंने बताया कि इसी प्रकार गाडी संख्या 07056, हिसार-काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 07 जुलाई से 28 जुलाई तक (04 ट्रिप) हिसार से रविवार को 12.35 बजे रवाना होकर मंगलवार को सुबह 7.30 बजे काचीगुड़ा पहुंचेगी। इस रेल सेवा में 5 सेकेंड एसी, 1 थर्ड एसी, 11 थर्ड एसी इकोनॉमी, 3 द्वितीय शयन यान व 2 पावर कार डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होगें। रेलगाड़ी का इन रेलवे स्टेशन पर रहेगा ठहराव रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया यह रेल सेवा मार्ग में मलकाजगिरी, मडचेल, वाडियाराम, कामारेड्डी, निज़ामाबाद, बसर, मुदखेड, नांदेड, पूर्ना, बसमत, हिंगाली, वाशिम, अकोला, शेहगांव, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, अमालनेर, नंदुरबार, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, मेहसाना, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड ज., पाली मारवाड, लूनी, जोधपुर, मेडता रोड, नागौर, नोखा, बीकानेर, श्रीडूंगरगढ, राजलदेसर, रतनगढ, चूरू व सादुलपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/oNQSndi

हरियाणा में आज 9 जिलों में बारिश का अलर्ट:पंजाब में 12 जगहों पर चेतावनी, हिमाचल में 7 जुलाई तक मौसम खराब रहने के आसार

हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में आज भी मौसम खराब रहेगा। मौसम ‌विभाग ने कई जगह पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मंगलवार को हरियाणा में सबसे ज्यादा बारिश मेवात में हुई। यहां 5MM तक पानी गिरा। हालांकि बारिश के बाद भी दिन के अधिकतम तापमान में कोई खास फर्क नहीं देखा गया। सिरसा सबसे गर्म रहा, यहां का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। हरियाणा में आज मानसून थोड़ा कमजोर रहने के आसार हैं। मौसम विभाग ने 2 जिलों यमुनानगर और करनाल में बहुत भारी बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट और सिर्फ 7 जिलों में भारी बाारिश को देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, सोनीपत, पानीपत और सिरसा शामिल हैं। अन्य 13 जिलों को लेकर कोई भी अलर्ट जारी नहीं किया गया है। वहीं मौसम विभाग ने पंजाब के 12 जिलों में आज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। गुरदासपुर, अमृतसर, कपूरथला और जालंधर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट दिया गया है। पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला और एसएएस नगर में येलो अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। कांगड़ा के धर्मशाला और सिरमौर जिला के नाहन में जरूर बारिश हुई है, मगर अन्य क्षेत्रों में मानसून का असर नहीं दिखा। मौसम विभाग ने 4 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट दिया था। वहीं हिमाचल के कांगड़ा में खड्‌ड में नहाने गए टूरिस्ट फंस गए। जिन्हें रेस्क्यू कर लिया गया। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में 7 जुलाई तक बारिश के आसार है, लेकिन मानसून कमजोर पड़ने की वजह से बारिश नहीं हो रही।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Il7f3ZB

Tuesday, July 2, 2024

हिट एंड रन कानून के विरोध में रोडवेज कर्मियों ने किया प्रदर्शन

रोहतक | रोहतक डिपो में धरना-प्रदर्शन का संचालन सांझा मोर्चा वरिष्ठ सदस्य जयकुंवार दहिया ने किया। इस दौरान सुमेर सिवाच, गिरिराज, सुरेश नहरा, राजेश आदि कर्मचारियों ने बताया कि देश की केंद्र सरकार की तरफ से चालकों पर हिट एंड रन कानून लागू किया है। सरकार को इसे वापस लेना चाहिए। सरकार ने रोडवेज कर्मचारियों के मांग मुद्दों को लेकर गंभीर नहीं है। इसमें मुख्य रूप से कर्मचारियों के अर्जित अवकाश में कटौती कर जले पर नमक डालने काम किया गया हैं। वही, कर्मशाला के कर्मचारियों को मिलने वाले त्योहारों की छुट्टी बंद कर भद्दा मजाक किया है। कर्मचारियों ने डिपो में दो घंटे तक प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। चेतावनी दी कि अगर कर्मचारियों की मांग नहीं मानी गई तो 14 जुलाई को अंबाला में परिवहन मंत्री आवास का घेराव किया जाएगा। प्रदर्शन में सुमेर सिवाच, नरेश सिवाच, गिरिराज, रोहित देशवाल, प्रदीप हुड्डा, सतबीर मुंढाल, राजेश पंघाल, प्रवीण कुमार, सुरेंदर दलाल आदि शामिल रहे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/8r417lW

करनाल में दुकानदार पर फायरिंग:पुरानी रंजिश से जुड़ा है मामला, विदेश में बैठे यूट्यूबर करण मोहडी पर आरोप

हरियाणा में करनाल के औगंद गांव में देर रात तीन बदमाशों ने एक दुकानदार पर फायरिंग कर दी। नकाबपोश बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे। इस दौरान आरोपियों ने 5 से 6 राउंड फायर किए। गनीमत रही कि किसी को कोई गोली नहीं लगी। मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ है। दुकानदार ने यूट्यूबर करण मोहड़ी पर फायरिंग करवाने के आरोप लगा रहा है। देर रात की इस घटना से आसपास के एरिया में सनसनी फैल गई। पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। आरोपी मोहड़ी गांव के बताए जा रहे है। घटना CCTV कैमरों में कैद हुई है। घटना की सूचना के बाद निसिंग थाना पुलिस सहित DSP बीर सिंह से सिंह जांच के लिए मौके पर पहुंचे और साक्ष्य जुटाए। स्प्लेंडर बाइक पर आए थे तीनों बदमाश पीड़ित दुकानदार राजेश कुमार ने बताया कि वह दुकान पर मौजूद था। तभी स्प्लेंडर बाइक पर तीन युवक आए। हालांकि उन्होंने मुहं बांधा हुआ था, लेकिन वह उन सभी को पहचानता है। इन आरोपियों में से दो करण मोहड़ी के आदमी है और एक औगंद का ही रहने वाला है। ये लोग मुझसे अपनी कोई पिछली बहस निकाल रहे है और वह किस चीज की बहस निकाल रहे है, इसके बारे में मुझे नहीं पता। अगर इस तरह से फायरिंग होने लगी तो गांव में रहना दुभर हो जाएगा। वीडियों में दी गई है धमकी दुकानदार राजेश ने बताया कि आरोपी करण मोहड़ी यूरोप में रहता है, लेकिन इस हमले में उसी का हाथ है, क्योंकि करण मोहड़ी ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उसने धमकी दी है कि मैं बचने वाला नहीं हूं और इसकी गारंटी करण मोहड़ी लेगा। जिसके बाद से ही दहशत का माहौल बना हुआ है। जिस तरह से आज फायरिंग की गई है, उससे कहीं न कही मुझे मारने की साजिश रची गई थी। लड़की के साथ छेडखानी के लगाए आरोप राजेश ने बताया कि सोशल मीडिया पर करण मोहड़ी ने मुझ पर किसी लड़की के साथ छेड़खानी के आरोप लगाए है, लेकिन जब मैने उससे प्रूफ मांगे तो उसने कोई प्रूफ नहीं दिए। मैं इस आदमी को जानता भी नहीं हूं, लेकिन यह मेरे पीछे पड़ा हुआ है। गांव के युवकों के साथ किसी क्रिकेट मैच को लेकर भी कहासुनी हो गई थी और उसका बाद में समझौता भी हो गया था, लेकिन गांव का युवक किसी करण मोहड़ी के माध्यम से अपनी बहस मेरे से निकाल रहा है। इससे पहले बीती 3 जून को भी मेरे ऊपर हमला हुआ था। जिसका भी CCTV भी है। जिसमें चार लोगों ने हमला किया था। सभी ब्लैक स्कार्पियो में आए थे। CCTV में कैद हुई घटना फायरिंग की यह घटना दुकान के बाहर लगे CCTV कैमरों में कैद हुई है। जिसमें नजर आ रहा है कि तीन युवक एक बाइक पर सवार है और तीनों ने ही मुहं पर नकाब बांधा हुआ है। पहले चलती हुई बाइक पर आते है और तीन राउंड फायर करके चले जाते है। उसके बाद फिर से युवक आते है और दोबारा तीन राउंड फायर करके भाग जाते है। फायरिंग की घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो जाते है। पुलिस ने बरामद किए गोलियों के खोल घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौके पर दुकानदार व ग्रामीणों से पूछताछ की और मौके से गोलियों के चार खोल बरामद किए है। निसिंग थाना के संजय पहलवान ओगंद गांव में तीन युवकों द्वारा फायरिंग का मामला सामने आया है। दुकानदार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/A0SDYHQ

Monday, July 1, 2024

करनाल की बेटी के साथ कैथल में जुल्म:मारपीट कर कार व तीन लाख लाने का दबाव, 4 साल पहले हुई थी शादी

हरियाणा में करनाल की बेटी ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट, और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए है। पीड़िता को अपने मायके से कार व तीन लाख रुपए लाने का दबाव बनाया। पीड़िता ने पति के चरित्र पर भी सवाल खड़े किए है। इतना ही नहीं विवाहिता से उसकी बेटी छीनकर ससुराल से निकाल दिया। पंचायतें भी हुई, जब ससुराल वाले नहीं माने तो पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दे दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया। बचपन में गुजर गए थे माता-पिता शिकायत में विवाहिता ने बताया कि उसके माता-पिता बचपन में ही उसे छोड़कर चले गए थे और उसका पालन-पोषण उसके चाचा ने किया। उसकी की शादी कैथल जिला के राजौंद गांव में प्रवीन के साथ 3 मई 2021 को हुई थी। मौजूदा समय में उसका पति व परिवार मधुबन थाना क्षेत्र के भुसली गांव में रहता है। आरोप है कि शादी के कुछ ही महीनों बाद से सास, जेठानी, और ननद ने दहेज के लिए ताने मारने शुरू कर दिए और तीन लाख रुपए और कार की मांग की। महक ने बताया कि उसे दहेज के लिए लगातार परेशान किया जाता रहा और उसके साथ मारपीट भी की गई। ससुराल में दहेज की मांग और उत्पीड़न ​​​​​​​विवाहिता के अनुसार, उसकी शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। उसकी सास, जेठानी, और ननद ने उस पर तीन लाख रुपये और एक कार लाने का दबाव बनाया। जब उसने विरोध किया, तो उसे गालियां दी गईं और मारपीट की गई। पीड़िता ने बताया कि उसके पति प्रवीन का उसकी जेठानी के साथ अवैध संबंध है और जब उसने इसका विरोध किया तो उसे बुरी तरह पीटा गया। जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने के आरोप ​​​​​​​पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में आगे बताया कि उसके जेठ ने भी उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की और जब उसने इसका विरोध किया, तो उसकी सास और जेठानी ने उसे धमकाया और मारपीट की।विवाहिता ने बताया कि गर्भावस्था के दौरान उसे उचित इलाज और पोषण नहीं दिया गया और उसे मायके जाकर इलाज कराने को कहा गया। उसकी बेटी का जन्म रोहतक के अस्पताल में हुआ, जिसका खर्च उसके चाचा ने उठाया। पुलिस में शिकायत ​​​​​​​विवाहिता ने 03 दिसंबर 2023 को राजौंद थाना में अपने ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने सभी दोषियों को बुलाकर उनसे पूछताछ की और उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की और भविष्य में महक को परेशान न करने का वादा किया। इसके बावजूद, कुछ ही दिनों बाद, उसके साथ फिर से मारपीट की गई और उसकी बेटी को छीनकर उसे घर से निकाल दिया गया। जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। उसने अपने ससुराल वालों के खिलाफ मारपीट, दहेज मांगने, और जान से मारने की धमकी देने के लिए सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उसने पुलिस से अपने जान-माल की सुरक्षा की भी मांग की है। शिकायत पर मामला दर्ज ​​​​​​​मधुबन थाना की जांच अधिकारी आशा ने बताया कि पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शिकायत के आधार पर ससुराल पक्ष के लोगों पर धारा 323, 498-A, 406, 506, 354, और 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/ursOTem

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...